Education world / शिक्षा जगत

Up board 10+12 Examination 2021/शुरू हुआ उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं,देखें समय सारणी


UP Board Exam 2021: इंतजार खत्म शुरू हुआ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली में सुबह आठ बजे से सुबह 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 12 कार्यदिवसों पूरी कराकर 10 मई को खत्म हो जाएंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर भी उपलब्ध है। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा कोरोना महामारी और पंचायत चुनाव के चलते देर से हो रही हैं। बीते वर्ष 2020 में परीक्षाएं 18 फरवरी से ही शुरू हो गईं थी।अब परीक्षा की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई साथ मे पढाई का समय सारणी में जबरदस्त विस्तार देखने को मिले।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh