Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राशन पाकर खिले चेहरे जमकर पात्रो ने किया भाजपा सरकार की तारीफ़ : सुल्तानपुर

कादीपुर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव मनाया गया । बिजथुआ राजापुर के कोटेदार लल्लन वर्मा ने आये हुए अथितियों का माल्यार्पण कर दुकान पर स्वागत किया और पात्र लाभर्थियों को राशन कार्ड वितरित किया । बिजथुआ राजा पुर में कुल 124 कार्ड अंत्योदय ,तथा 566 कार्ड पात्र गृहस्थी के है ।सभी कार्ड धारकों को सरकार द्वारा कराई जा रही सभी सुविधाएं सुचारू रूप से मिल रही है । अनाज वितरण के समय भाजपा के बरिष्ठ नेता रितेश दूबे , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बरन , कृष्ण कुमार दूबे , सालिक राम वर्मा , राजित राम दूबे , बाब्बुल यादव , अमित वर्मा आदि मौजूद रहे ।
कादीपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार कोअन्न महोत्सव के दौरान लक्ष्मणपुर ग्राम की बबिता यादव पत्नी राजेश से सीधी बात की । बात चीत के दौरान पी एम ने योजना के बारे में जानकारी ली । पी एम मोदी ने बबिता से कहा ,ये जो समय है ऐसे समय मे शासन की जो योजना है उससे मदद मिली आपको ? सन्तोष मिला ? बबिता ने जबाब दिया , हाँ मिली सर ।राशन मिला ,दो बार मिलता है , खाने की कोई दिक्कत नही है । सारी सुबिधाये अच्छी है ।आपको बहुत बहुत धन्यवाद सर ।
एक मिनट 40 सेकेंड तक बात की बात
इसके बाद प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बस आपका आशीर्वाद बना रहे , राखी का त्योहार आ रहा है आपका आपका आशीर्वाद मिल रहा है तो और अच्छा लग रहा है ।पी एम ने कहा बबिता आप घर भी चला रही है ,खेती भी करती है , पशुपालन भी करती है आप जैसे छोटे किसानों को परेशानियां न हो इसके लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही है आप उसका लाभ लेकर सम्रद्धि शाली बने ,और बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दे ।इस मौके पर जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह , क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ,भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा , अखण्डनगर प्रमुख करिश्मा गौतम , प्रमुख सचिव हेकाली मोझंजो , जिलाधिकारी रवीश गुप्ता , पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स , मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ धर्मेंद्र तिवारी , उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार , क्षेत्राधिकारी डॉ कृष्ण कांत सरोज ,जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कादीपुर सुल्तानपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न महोत्सव के दौरान लाइव प्रसारण में कहा कि पहले की सरकारों में अनाज की लूट हुआ करती थी। हमारे डबल इंजन की सरकार ने दिल्ली से सबकी थाली में अन्न पहुच कर लूट खसोट को बंद कर दिया है। जो यूपी की नई पहचान बन रही है ।हर क्षेत्रों में सच्चाई से काम होने के कारण लोगों का विश्वास बढ़ा है।                             यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत में अन्न महोत्सव के दौरान लाइव प्रसारण में कहीं । पांचअगस्त का दिन इतिहास में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसी दिन कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर कश्मीर वासियों को नए विकास की सौगात दी गई है। इसी तारीख को एक भारत नेक भारत की शुरुआत की गई है ।पांच अगस्त को ही राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन् कर निर्माण का पहला कदम बढ़ाया गया ।इसी दिन ओलंपिक खेलों में हमारे युवाओं ने चालीस वर्षों के बाद नया इतिहास रचा। आज के दिन ही वन महोत्सव का आयोजन कर गरीबों की थाल में भोजन की व्यवस्था की जा रही है ।विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहै कि संसद में जहां देश के भविष्य पर होने वाली चर्चा को रोका जा रहा है ।एक तरफ देश नई जीत की तरफ बढ़ रहा है ।वहीं दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए झूठा प्रलाप कर रहे हैं। कोरोना महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल कोरोना टीके पर भ्रम फैला रहे थे ।इस महामारी से निपटने में प्रदेश की जनता ने जिस तरह से साहस और धैर्य का परिचय दिया ।उससे यह प्रदेश देश में नंबर एक का प्रदेश बन गया ।अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़ों को 27% एवं सामान्य को 10% आरक्षण देकर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में गरीबों के लिए रास्ता खोल दिया है ।सरकार ने श्रमिकों को 3000 मासिक देकर उनकी आर्थिक सहायता की। अभी तक 28 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया गया है। जिससे सार्थक बदलाव हो रहा है। लोग प्रदेश में पूजी निवेश कर रहे हैं ।जबकि पिछली सरकारों ने अपना एवं अपने परिवार की स्वार्थ सिद्धि की है ।केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ देश और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए विकास कार्य एवं अन्न महोत्सव पर व्यापक रूप से चर्चा की। महोत्सव में 15 लोगों को स्वास्थ्य स्वास्थ मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने अन्न महोत्सव के दौरान बैग मेंभरा खाद्यान्न वितरित किया। मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, प्रमुख सचिव महिला कल्याण वी हेकाली झिमोमी , जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ अतुल वत्स,अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी ,जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह, सीओ डॉ के के सरोज, योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान सत्येंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार सिंह ,आशुतोष सिंह मोहित, आनंद जायसवाल, सुभाष चंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh