Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नोडल अधिकारी द्वारा अमिलिया घाट निर्माणाधीन पुल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर व थाना कोतवाली कादीपुर एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश : सुलतानपुर

सुलतानपुर 04 अगस्त/ प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन एवं नोडल अधिकारी वी0 हेकाली झिंमोमी द्वारा बुधवार को गोमती नदी पर निर्माणाधीन पुल अमिलिया घाट, विकास खण्ड दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने तथा समयान्तर्गत पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। नोडल अधिकारी को अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 द्वारा आश्वस्त किया गया कि जैसे ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता है। उसके एक माह के अन्दर रोड से लिंक कर दिया जायेगा, जिससे आवागमन प्रारम्भ हो जायेगा।
        तत्पश्चात प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के समय लैब, आरटीपीसीआर, एक्स-रे कक्ष, कोल्डचेन, जन औषधि केन्द्र, आपरेशन थियेटर कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता सम्बन्धित रजिस्टर, दवाइयों की एक्सपायरी डेट आदि का गहन निरीक्षण कर सत्यापन किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में साफ-सफाई, कोविड-19 से सम्बन्धित बचाव एवं प्रचार-प्रसार के विषय में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड-19 के तीसरी लहर के दृष्टिगत केन्द्र पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाय, जिससे तीसरी लहर आनेे पर उस पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सके।
      प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर का निरीक्षण करने के पश्चात थाना कोतवाली कादीपुर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कम्प्यूटर में दर्ज केसों का निरीक्षण कर कम्प्यूटर के डिजिटलाइजेशन के सम्बन्ध में गहन पूंछ-ताॅछ कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। नोडल अधिकारी ने माह जून व जुलाई में क्राइम से सम्बन्धित, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, लूट, मार्डर, मालखाना कक्ष सम्बन्धी रजिस्टर, हेल्मेट, बाडी प्रोटेक्टर, सुरक्षा कवच, 5 नम्बर रजिस्टर आदि के बारे में जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
        तत्पश्चत प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण, सबको राशन, सबको पोषण के अन्तर्गत विकास खण्ड कादीपुर के लक्ष्मणपुर ग्राम में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर पात्र लाभार्थियों से 05 अगस्त को सीधा संवाद किया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में नोडल अधिकारी पूर्व निरीक्षण कर लाभार्थियों से बाच-चीत कर यथा स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की।
      इस अवसर पर मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कृष्णकान्त सरोज, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh