Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्रामप्रधान गांजा बेचते गिरफ्तार - सुलतानपुर

सुलतानपुर : उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार ग्राम प्रधान वर्षों से अवैध धंधे में लगा हुआ है। उसे दबोच लिया गया है। पूछताछ में तस्करी से जुड़े गिरोह के बारे में पता किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कादीपुर कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इस बीच उपनिरीक्षक नूतन स्वरूप व ऊदल चौहान तथा कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार गश्त पर थे कि सुल्तानपुर रोड पर राघोपुर सरकारी विद्यालय के पास रात में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने गश्त के दौरान जब तलाशी ली तो इन दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों की पहचान विजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र रामेश्वर उपाध्याय निवासी राघोपुर व नंदलाल यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी शेखपुर थाना कोतवाली कादीपुर सुल्तानपुर के रूप में करते हुए बरामद 4 किलो गांजे को जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार विजय प्रकाश सुलतानपुर के मोतिगरपुर ब्लॉक अंतर्गत राघवपुर ग्राम सभा क्षेत्र का ग्राम प्रधान है। विजय सालों से गांजे तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त है। काफी दिनों से उसके बारे में पुलिस को इनपुट मिल रहा था अब रंगे हाथ उसे पकड़ा गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh