Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद सोंधी ब्लॉक कमेटी के पुनर्गठन को लेकर आवश्यक बैठक : जौनपुर

खुटहन - जौनपुर : शाहगंज क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील सोंधी ब्लॉक कमेटी के पुनर्गठन को लेकर आवश्यक बैठक मानी कला में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी कानून,अन्याय, अत्याचार, हत्या, उत्पीड़न सहित तमाम अधिकारों और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है इसके लिए संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने सभी पत्रकारों का आह्वान किया कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रमुख अनिल दुबे आजाद के कुशल मार्गदर्शन तथा निर्देशन में पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों तथा सुरक्षा के लिए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद हमेशा कार्य करता रहेगा। चंद्रजीत यादव ने कहा कि पत्रकारों की कोई जाति और मजहब नहीं होता मानव की सच्ची सेवा सहित आम जनमानस की समस्या और पीड़ा को जन-जन तक पहुंचाना ही पत्रकारिता का मूल उद्देश्य है। यादव ने कहा कि पत्रकार तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब वह संगठन से जुड़ेंगे अन्यथा आपसी मतभेद से पत्रकारों की ताकत छिन्न-भिन्न रहेगी जिसका नाजायज फायदा शासन प्रशासन और अराजक तत्व उठाते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव जय प्रकाश साहू ने कहा कि विकासखंड में संगठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने राष्ट्रीय खेल हॉकी को जन जन का खेल बनाने के लिए सभी पत्रकारों से अपील किया। आए हुए पत्रकार बंधुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। यदि किसी पत्रकार को कोई समस्या होती है या किसी मुसीबत में पड़ता है तो सभी पत्रकारों को उसके संकट की घड़ी में बिना किसी हीला हवाली और बहाना के पहुंचना चाहिए सभी पत्रकारों की सुरक्षा तभी संभव है। पत्रकारों ने बताया कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद आम जनता की पीड़ा के साथ-साथ पत्रकारों के हित के लिए कार्य कर रहा है जो सराहनीय कदम है। बैठक में ब्लॉक की कमेटी के पुनर्गठन पर पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारियों की सूची को केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया। केंद्रीय कार्यालय से अप्रूवल प्राप्त होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र ही आयोजित होने की प्रबल संभावना है। कार्यक्रम का संचालन राम नरेश प्रजापति ने किया।विजय बहादुर,राकेश कुमार शर्मा आदि पत्रकारों ने बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर अमित कुमार सिंह, दीपक विश्वकर्मा, निशानाथ, सुल्तान अहमद, फैजान अहमद, रत्नेश अस्थाना, मन्ने अब्बास, विनोद विश्वकर्मा, अरविंद कुमार यादव, विजेंद्र कुमार सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh