अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली का 2021-23 सत्र के लिए नव निर्वाचित महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह
राजस्थान राजसमंद। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मंडल कांकरोली का 2021-23 सत्र के लिए नव निर्वाचित महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार जी के सानिध्य में कांकरोली प्रज्ञा विहार प्रांगण में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की बहनों ने जागरण गीत द्वारा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने कहा-- महिला शब्द नहीं गुणों की खान है। महिला ममता, हिम्मत और लज्जा का प्रतीक है। मुनि श्री प्रकाश कुमार जी ने कहा समाज व देश के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है, महिला अपने अस्तित्व को बनाए रखें। मुनि श्री संजय कुमार जी ने कहा- महिला, संस्कारों की जननी होती है महिला में वह ताकत होती है जिसके द्वारा वे घर व समाज का विकास कर सकती है । नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती इंद्रा जी पगारिया द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अध्यक्षीय वक्तव्य में इंद्रा जी पगारिया ने महिला मंडल को संगठित कर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का आह्वान किया एवं मंडल की सभी बहनों से सहयोग की अपेक्षा की। मेवाड़ प्रभारी, श्रीमती डॉ नीना जी कावड़िया द्वारा कार्यकारिणी बहनों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा-- कांकरोली महिला मंडल नई ऊंचाईयां प्राप्त करें एवं अपनी छवि एक आदर्श महिला मंडल के रूप में प्रस्तुत करें।
मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. नीना जी कावड़िया ( अखिल भारतीय महिला मण्डल कार्यसमिति सदस्य, मेवाड़ प्रभारी )का श्रीमती इंद्रा जी पगारिया, मंजू जी दक व उषा जी कोठारी द्वारा पंचरंगी ओपरना व साहित्य प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया। सभा अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश जी सोनी एवम मंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी ने भी महिला मण्डल की नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री मनीषा कच्छारा ने व आभार ज्ञापन सहमंत्री स्वीटी वागरेचा द्वारा किया गया ।
रिपोर्टर- पप्पू लाल कीर
Leave a comment