Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्लस्टर कोआर्डिनेटर के चयन हेतु आवेदक के प्रति निर्देश

आजमगढ़ उपायुक्त स्वतः रोजगार मिथिलेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि मिशन निदेशक उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत विकास खण्ड ठेकमा में पूर्व से चयनित 50 ग्राम पंचायतों के अनुसार प्रत्येक 05 पंचायतों पर एक क्लस्टर कोआर्डिनेटर तथा कुल 10 क्लस्टर कोआर्डिनेटर का चयन एवं पदस्थापित किया जाना है। क्लस्टर कोआर्डिनेटर का पात्रता के अनुसार आवेदन पत्र बीएमएमयू कार्यालय विकास खण्ड ठेकमा में जमा किया जाना है। क्लस्टर कोआर्डिनेटर के चयन हेतु आवेदक उसी विकास खण्ड का निवासी होना चाहिए। कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए। कृषि विज्ञान में ग्रेजुएट को वरीयता प्रदान किया जायेगा। यदि आवेदक के परिवार का कोई व्यक्ति समूह, कैडर से जुड़ा है तो उसे वरीयता प्रदान किया जायेगा। आवेदक को कृषि कार्य का कम से कम 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh