Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ आज प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिन, पायलट वर्कशाप ....

आजमगढ़ आज प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिन, पायलट वर्कशाप भवरनाथ, आजमगढ़ जहाँ परिवहन विभाग आजमगढ़ द्वारा वाणिज्य वाहनों की फिटनेस हेतु सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा निरीक्षण किया जाता है, वहाँ पर उपस्थित बस/ट्रक/आटो/ई रिक्शा के चालकों/परिचालको एवं वाहन स्वामियों के जागरुकता के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
उपस्थित चालको/परिचालकों/वाहन स्वामियों तथा ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने हेतु उपस्थित आवेदकों को सम्बोधित करते हुए सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर द्वारा वाहन से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी दी गयी। वाहन को सड़क पर निकलने से पहले वाहन के ईंधन/ब्रेक/इंडीकेटर/टायरों में हवा की स्थिति स्वयं चालकों द्वारा चेक करके वाहन सड़क पर निकालना चाहिए। इसी क्रम में यातायात उपनिरीक्षक, आजमगढ़ कौशल पाठक ने यातायात सम्बन्धी जानकारी को बारीकी से चालकों/परिचालकों को समझाया। उन्होने दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट तथा चार पहिया व कामर्शियल वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट बाँधने के महत्व को भी बताया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव द्वारा परिवहन विभाग की आनलाइन सेवाओं के विषय में विस्तृत रुप से बताया गया। चालको /परिचालकों को अवगत कराया कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस/वाहन से सम्बन्धित कार्य आनलाइन फीस जमा कराके कार्यालय समय में स्वयं सम्पर्क करके करायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुधीर कुमार जायसवाल ने चालको/परिचालकों को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के महत्व एवं उद्देश्य के विषय में अवगत कराया। उन्होने आजमगढ़ जनपद में विगत दिनों में हुई दुर्घअनओं के विषय में अपने निरीक्षण में किये गये अनुभव के विषय में विस्तृत रुप से बताया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद गलती चाहें जिसकी हो उंगली हमेशा चालकपर ही उठती है। इसलिए चालकों द्वारा वाहन चलाते समय धैर्य रखना चाहिए। कभी भी ओवरटेक जल्द बाजी में नहीं करना चाहिए। जल्दबाजी या तेजगति से वाहन चलाने पर आपको कोई पुरस्कार नहीं प्राप्त होता, बल्कि दुर्घटना होने पर आप अपने जान/माल का नुकशान करते है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा चालको/परिचालकों को कोविड़ -19 महामारी के विषय में भी अवगत कराते हुए सचेत किया गया। उन्होने बताया कि अभी भी महामारी खत्म नहीं हुई है। आजमगढ़ में भी एक दो नये मरीज मिल रहे है। इसलिए सभी लोग मॉस्क पहने समय-समय पर हाथ घोते रहे। टीकाकरण अवश्य कराये।
इस अवसर पर यातायात पुलिस आजमगढ़ के यातायात उपनिरीक्षक कौशल पाठक एवं अन्य पुलिस कर्मी, परिवहन विभाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन निरीक्षक (प्राविधिक) पवन कुमार सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh