Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लाकडाउन के कारण शहरी-पथ विक्रेताओं को ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु शासन से कुल-5629 का लक्ष्य निर्धारित

आजमगढ़ परियोजना अधिकारी डूडा, अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि “पीएम स्वनिधि योजना“ के अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु उठाये गये कदमों विशेष कर लाकडाउन के कारण शहरी-पथ विक्रेताओं के व्यापार पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत पथ विक्रेताओं को ब्याज अनुदान आधारित आसान ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु शासन से जनपद आजमगढ़ में दिनांक 31 मार्च 2022 तक कुल-5629 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें कुल -4559 ऋण स्वीकृत हुए है तथा कुल -4142 ऋण वितरित किया गया है।
आज जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारी, नगरीय निकाय, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक तथा समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाय। उक्त परिप्रेक्ष्य में निर्धारित लक्ष्य को युद्धस्तर पर प्राप्त करन हेतु दिनांक 27-28 जुलाई 2021 एवं 11-12 अगस्त 2021 को मेगा कैम्प के माध्यम से ऋण वितरण किया जाने तथा डिजिटल लेन-देन हेतु लाभार्थियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु भी समस्त अधिशासी अधिकारी, नगरीय निकाय, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक तथा समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया गया है।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला समन्वयक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इण्डिया को स्वीकृत आवेदन के सापेक्ष ऋण वितरण की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह निर्देशित किया गया कि निर्धारित मेगा कैम्प में ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करें, साथ ही अधिशासी अधिकारी, न0पा0प0 आजमगढ़ को लक्ष्य के सापेक्ष आनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन शहरी पथ विक्रेताओं द्वारा पूर्व में लिए गये ऋण रू0 10000 की अदायगी कर दी गयी है, वह पुनः रू0 20000 के लिए आवेदन सम्बन्धित नगर निकाय से कराकर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते है। द्वितीय ऋण वितरण की कार्यवाही नगर निकाय एवं बैंकों को प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh