Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भूजल सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन उपजिलाधिकारी सदर ...

आजमगढ़ :  जनपद आजमगढ़ में शासन के आदेशानुसार दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2021 तक मनाए जा रहे भूजल सप्ताह के क्रम में आज तहसील सदर के सभागार में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जल संरक्षण/संचयन विषयक कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भूगर्भ जल विभाग आजमगढ़ के हाइड्रोलॉजिस्ट आनन्द प्रकाश ने बताया कि आज के परिवेश में शुद्ध जल को संरक्षित करने की आवश्यकता है, उनके द्वारा जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसका मुख्य विचार बिन्दु “जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्प“। इसके साथ ही तकनीकी चर्चा करते हुए उसके विभिन्न वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में बताया।
इस अवसर पर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय सीओ सिटी, बाबू रामपाल, बीडीओ सठियांव, सुश्री नीलिमा गुप्ता बीडीओ पल्हनी, अनिल कुमार पाठक तहसीलदार सदर, भूगर्भ जल विभाग के राशिद अली, अवर अभियन्ता, बजरंग बहादुर, अवर अभियन्ता तथा कर्मचारीगण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh