Latest News / ताज़ातरीन खबरें
अयोध्या के गुप्तार घाट पर सरयू में 12 लोग डूबे, मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल रेस्क्यू के दिए निर्देश
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया है यहां प्रसिद्ध गुप्तार घाट पर सरयू में स्नान करते समय 12 लोग डूब गए हैं लोगों की तलाश की जा रही है पता चला कि आगरा से चार परिवार के 15 लोग अयोध्या धाम घूमने आए थे गुप्तार घाट पर सभी स्नान करते समय सरयू में अचानक डूब गए डूबने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं मौके पर लोगों ने 3 को बचा लिया इसके बाद रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू हुआ, जिसमें रेस्क्यू टीम ने दो और बच्चियों को बचा लिया है अब 10 लोगों की तलाश की जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन का खुद एसएसपी शैलेश पांडे नेतृत्व कर रहे हैं पता चला है कि गुप्तार घाट के आखरी छोर पर परिवार स्नान कर रहा था पैर फिसलने के बाद सरयू के गहराई में 12 लोग चले गए।
लोगों के डूबने की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस गोताखोर मौके पर रेस्क्यू कर रही है वहीं हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है पता चला है कि ये परिवार आगरा से अयोध्या धाम घूमने आया था सभी थाना कैंट क्षेत्र में गुप्तार घाट में स्नान कर रहे थे पता चला है कि ये लोग गुप्तार घाट के कच्चे किनारे स्नान कर रहे थे, तभी गहरे पानी में डूबे पूरा परिवार आगरा के सिकंदरा का निवासी बताया जा रहा है।
परिवार के एक शख्स सतीश ने बताया कि चार परिवार दो गाड़ियों में आगरा से आए थे इन लोगों ने मंदिर में दर्शन किए इसके बाद घाट पर बैठे थे बारिश के कारण फिसलन थी एक-एक कर सभी बहते चले गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन के आदेश दिए।
Leave a comment