Latest News / ताज़ातरीन खबरें

26फरवरी से अनुपस्थित मतदाताओं का डाक के ....


आजमगढ़ 21 फरवरी-- उपायुक्त स्वतः रोजगार/नोडल आफिसर पोस्टल बैलेट मिथिलेश कुमार तिवारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में अवस्थित अनुपस्थित मतदाता (वरिष्ठ नागरिक 80+, दिव्यांग एवं कोविड से प्रभावित) मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किये जाने का प्रविधान किया गया है। अनुपस्थित मतदाताओं (वरिष्ठ नागरिक 80+, दिव्यांग एवं कोविड से प्रभावित) को घर-घर जाकर मतदान कराये जाने हेतु विधान सभावार मतदान पार्टियों का गठन किया गया है, जो दिनांक 26 फरवरी 2022 से दिनांक 01 मार्च 2022 तक समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अनुपस्थित मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की कार्यवाही करायेंगे। मतदान पार्टियां मतदान कराये जाने के पश्चात् मतपत्रों को शील्ड लिफाफे में सम्बन्धित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करायेंगी। मतदान पार्टियों के साथ पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर एवं वीडियो कैमरामैन की तैनाती की गयी है। 
उन्होने बताया कि वि0स0 343-अतरौलिया में 164 मतदाता 80+, 15 दिव्यांग, वि0स0 344-गोपालपुर में 105 मतदाता 80+, 42 दिव्यांग, वि0स0 345-सगड़ी में 149 मतदाता 80+, 40 दिव्यांग, वि0स0 345-मुबारकपुर में 192 मतदाता 80+, 39 दिव्यांग, वि0स0 347-आजमगढ़ में 243 मतदाता 80+, 33 दिव्यांग, वि0स0 348-निजामाबाद में 27 मतदाता 80+, 20 दिव्यांग, वि0स0 349-फूलपुर पवई में 241 मतदाता 80+, 26 दिव्यांग, वि0स0 350-दीदारगंज में 206 मतदाता 80+, 33 दिव्यांग, वि0स0 351-लालगंज (अ0जा0) में 564 मतदाता 80+, 33 दिव्यांग, वि0स0 351-मेंहनगर (अ0जा0) में 65 मतदाता 80+ एवं 25 दिव्यांग मतदाता हैं।

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-21.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh