Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छठ महापर्व पर सगड़ी तहसील क्षेत्र में श्रद्धालुओं में उमड़ा रहा आस्था का सैलाब,मन मोहक दृश्य

 सगडी आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया , बिलरियागंज , अजमतगढ़ , ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्रों में बुधवार को छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब देखने को मिला । उसी कड़ी में हरैया ब्लांक अंतर्गत रामगढ़ , मालटारी , दान शनिचरा, कुदारन , बांसगांव , बाइपार , टेकुवा आदि गांवों में छठ पूजा की धूम मची रही । बिलरियागंज कस्बा स्थित पक्के पोखरे पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और मेले जैसा माहौल रहा । आपको बता दें कि छठ महापर्व के मौके पर बुधवार सुबह से ही हर छोटे बड़े बाजारों में दुकानें सजीं रही और बुधवार दोपहर तक सामानों का लोगों द्वारा जमकर खरीदारी का दौर जारी रहा । व्रती महिलाएं , पुरुष व बच्चे सभी लोग बुधवार सुबह से ही छठ महापर्व की तैयारी में जुटे रहे बुधवार दोपहर बाद डीजे पर बज रहे छठ मईया के गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा । दोपहर लगभग 3:00 बजे से ही व्रती महिलाएं अपनी पूजा स्थल गंतव्य हेतु तालाबों के किनारे , नदी के घाटों , पर धीरे-धीरे निकलनी शुरू हो गई जो यह नजारा बेहद दर्शनीय रहा और पूरा वातावरण छठ मईया के आस्था के जनसैलाब में डूब गया । छठ पूजा स्थल के घाटों पर गन्ने के मंडप तैयार किए गए व्रती महिलाओं ने बांस का सूप सजाया इसमें साड़ी, नारियल, सब्जी, कपड़े, फल सहित ठेकुआ पकवान व अन्य सामाग्री रखकर छठी मईया को समर्पित किया । व्रती माताओं और बहनों ने छठी मईया का गीत गाते हुए भगवान भास्कर का धूप-दीप नैवेद्य से पूजन किया व बांस के बने सूप में पूजा सामग्री , फल , ठेकुआ पकवान आदि लेकर जल में प्रवेश किया फिर माताओं और बहनों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार के सुख समृद्धि व शांति के लिए भगवान भास्कर से मंगल कामना किया । गुरुवार सुबह भोर में एक बार फिर निर्जल व्रती महिलाएं छठ पूजा स्थल के तमाम घाटों पर जुटेंगी और छठ मईया का पूजा अर्चन कर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिजनों के लिए सुख समृद्धि व शांति की मंगल कामना करेंगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh