Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भैरव बाबा में छठ महापर्व पर दिखा आस्था का सैलाब

सगड़ी-आजमगढ़ : जनपद में बुधवार को डाला छठ महापर्व पर लोगों में आस्था का सैलाब देखने को मिला ‌। उसी कड़ी में महराजगंज विकासखंड क्षेत्रों में छठ पूजा की काफी धूम मची रही बुधवार शाम महराजगंज स्थित भैरव बाबा स्थान , लहरपार , कप्तानगंज , कुम्हवट नरोत्तमपुर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । क्षेत्र की माताए व बहने , पुरुष , बच्चे , सभी लोग बुधवार सुबह से ही डाला छठ महापर्व की तैयारी में जुटे रहे बुधवार दोपहर तक हर छोटे बड़े बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली और दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ जुटी रही जिससे दुकानदार भी गदगद दिखे बुधवार दोपहर बाद पूरा आस पास का क्षेत्र डीजे पर बज रहे छठ मैया के गीतों से गुजयमांन हो उठा और व्रती महिलाएं छठी मैया का गीत गाते हुए अपने घरों से तमाम घाटों पर छठ पूजा स्थल के लिए निकल पड़ी और उनके परिजन भी साथ में निकल पड़े जिससे सड़क मार्गो पर भी जन सैलाब देखने को मिला । वही महराजगंज स्थित प्रसिद्ध भैरो बाबा के छोटी सरयू नदी के घाट पर बनाए गए छठ मैया का पूजा स्थल का दृश्य देखने लायक रहा यहां आस-पास का पूरा क्षेत्र छठ मैया के जयकारों से भक्तिमय हो उठा । महराजगंज भैरव धाम पर पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही महराजगंज के कोतवाल नदीम अहमद फरीदी अपनी टीम के साथ सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी वही उसूरकुड़वा ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव एक हफ्ते पहले से भैरव धाम की साफ सफाई को लेकर मुस्तैद रहे तो वही नेकपाल , मनोज राय , रामजतन यादव आदि लोग सहयोग में लगे रहे । उसी कड़ी में कुम्हवट के प्रधान पति बाबूराम यादव ने कुम्हवट नहर पर साफ-सफाई से लेकर पूरी व्यवस्था मैं लगे रहे वही नरोत्तमपुर के ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव ने भी पूरी सुरक्षा के साथ साफ सफाई में सराहनीय कार्य किया । व्रती महिलाओं ने पूजा सामग्रियों से छठ मैया का पूजा अर्चन कर बांस के बने सुप में फल , ठेकुआ पकवान , आदि पूजा सामग्रियों के साथ जल में प्रवेश किया । व्रती महिलाओं ने डूबते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना किया अब व्रती महिलाएं गुरुवार सुबह छठ मैया का पूजा अर्चना कर उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर चार दिन तक चलने वाले डाला छठ महापर्व का समापन करेंगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh