Latest News / ताज़ातरीन खबरें

खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह छापेमारी

आजमगढ़ 12 अक्टूबर-- नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को विशेषकर त्योहार के दिनों में प्रयुक्त किए जाने वाले फल एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने उद्देश्य से नियमित शतत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। तत्क्रम में विभाग लगातार छापेमारी कर संपूर्ण जनपद से नमूने संग्रहण की कार्यवाही कर रहा है।
इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बेलाईसा फल मंडी में केला एवं पपीता का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पपीता एवं पपीता को पकाए जाने वाले रसायन का नमूना संग्रहित किया गया। इसके बाद टीम द्वारा चक्रपानपुर में छापा मारकर पीसी हल्दी, नमकीन एवं सिंघाड़े के आटे सहित कुल 5 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित कर किये गए। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही विभाग द्वारा की जाएगी। आज की कार्यवाही जनपद एवं मंडल की संयुक्त द्वारा की गई। इस प्रकार की कार्यवाही आगे के दिनों में भी लगातार जारी रहेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh