Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ जनपद के 1212 मनरेगा कर्मी रविवार को आजमगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना,आज कार्यक्रम में लेंगे भाग

फरिहा, आज़मगढ़ । जनपद के 1212 मनरेगा कर्मी रविवार को आजमगढ़ से लखनऊ के लिए रवाना हुए। जिसमे 998 ग्राम रोजगार सेवक 158 तकनीकी सहायक,
19 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी,13 लेखा सहायक मनरेगा और 24कंप्यूटर ऑपरेटर
शामिल है। जिसके लिए जिले स्तर से खंड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक विकास खंडों में रविवार को रोजगार सेवकों की जाने की व्यवस्था एवं उनके पहचान पत्र की व्यवस्था की गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15, वृंदावन टाउनशिप, लखनऊ में "मनरेगा सम्मेलन 2021" में भाग लेंगे। जहाँ प्रदेश के 45000 से अधिक कर्मचारी(यथा-ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी) /प्रतिभागी संविदा कार्मिकों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संबोधन के साथ ही मनरेगा योजनांतर्गत वित्तिय वर्ष 2020-21 में काराये गए उनके उत्कृष्ट कार्यों/अभिनव प्रयासों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि पिछले 14 वर्षों से अल्प मानदेय पर अपने अथक प्रयासों से मनरेगा को सफल बनाने वाले संविदा कर्मियों में इसे लेकर अतिउत्साह इसलिए भी है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके भविष्य को लेकर सकारात्मक घोषणा की जाएगी। जिससे पिछले कई वर्षों से अल्प मानदेय के साथ बदहाली में गुजारा कर रहे इन संविदा कर्मचारियों की स्थिति में सुधार होने से वे एक बेहतर और गरिमापूर्ण जीवन जी सके। इसमें मुख्य रूप से तकनीकी सहायक रामाश्रय यादव दलसिंह बृजभान शर्मा राजेंद्र प्रसाद राम अवतार राधेश्याम अजय गुप्ता रोशन लाल मनोज विश्वकर्मा देव नारायण यादव यशवंत कुमार रमेश कुमार चौहान उमा यादव मीरा यादव जितेंद्र गौड़ अखिलेश यादव आदि लोग


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh