Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने आज मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड का विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया - गाजीपुर

गाजीपुर:- 10 दिसम्बर 2020, महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने आज मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड का विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
        इस दौरान उन्होने मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक, ब्लाक सेक्शन, समपार फाटकों, पुल-पुलिया, स्टेशन सेक्शन ,सूचना बोर्ड एवं संरक्षा का निरीक्षण किया । इसके साथ ही औड़िहार-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्यावधि में सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने सैदपुर भीतरी स्टेशन एवं सैदपुर स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड का महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने किया गहन निरीक्षण, 12 एकड़ में फैले इलेक्ट्रिक लोको शेड प्रोजेक्ट की ब्लूप्रिंट एवं ड्राइंग देखी,65/15 एवं 25/5 टन क्रेन ,विभिन्न उपकरणों के संस्थापन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत लोको के अनुरक्षण हेतु बन रहे इस शेड में स्थापित 2.6 रुट किमी लाइन की कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा 1470 वर्गमीटर में हो रहे पक्के निर्माण को पूरी गुडवत्ता के साथ जनवरी-21 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे फरवरी-21 से इस शेड में इलेक्ट्रिक लोको का अनुरक्षण आरम्भ किया जा सके। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण के कारण वर्तमान में अधिकांश गाड़ियों का परिचालन प विद्युत इंजनों से किया जा रहा है ऐसे में विद्युत इंजनों का समय पर अनुरक्षण किया जाना भी बहुत आवश्यक है। इस शेड के चालू होने से विद्युत इंजनों के अनुरक्षण कार्य मे आसानी हो जाएगी ।
  उन्होंने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के विभिन्न कार्यों के निमित्त दिशा निर्देश दिया तथा सभी कार्य समयावधि के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh