Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्राचीन राम जानकी मंदिर मे धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

महराजगंज स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर परिसर मे मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया मनाया गया। मंदिर प्रांगण में बने श्री कृष्ण जी के मंदिर का भव्य सजावट की गई थी तथा लड्डू गोपाल को पालने मे रख कर विभिन्न आभूषणों से सजाया गया तो वहीँ मंदिर को भी माला फूल, झालर आदि सजावट के सामानों से सजाया गया था। मंदिर के पुजारी एवं संगीताचार्य राजनारायण उपाध्याय ने महोत्सव के अवसर पर आ रहे क्षेत्र के सम्मानित लोगों के अगुवाई के लिए उत्साह एवं उत्सुकता से लगे रहे। इस अवसर पर आये कलाकारों ने मनमोहक अंदाज मे गायन प्रस्तुत कर लोगों को बंधे रखा | वही आए हुए सभी आगंतुकों के लिए मंदिर परिसर में जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। लोग हर्षोल्लास पूर्वक पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए भोजन कर भगवान का प्रसाद ग्रहण किए। पूरा मंदिर परिसर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के महोत्सव पर दुल्हन की तरह सजाई गई थी जो देखने में बहुत ही शोभनीय लग रही थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh