Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न



● मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियां की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं सभी जिला बैंक समन्वयकों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं लम्बित आवेदन पत्रों पर निर्धारित समय में कार्यवाही करने के लिये कहा। बैठक में उद्यमियों द्वारा मांग की गई कि जिन बैंकों में योजनाओं के आवेदन पत्र लम्बित है उन बैंक के शाखा प्रबन्धकों को भी बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया जाये जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सिंगल विण्डो निवेश मित्र की भी समीक्षा की एवं लम्बित आवेदन पत्रों वाले विभाग खाद्य एवं औषधि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि विभाग को निर्धारित अवधि में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमियों द्वारा जीजीआईसी के बगल एवं पंजाबी बाजार में दुकाने के ऊपर 11000 केवीए विद्युत लाइन हटाये जाने की मांग का मुद्दा उठाया किन्तु बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने के कारण अद्यतन कार्यवाही से अवगत नही कराया जा सका, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पिछली दो बैठकों से अधिशासी अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। इसी के साथ उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान सुखपाल नगर में बाउण्ड्री लाइन की मांग, ट्रांसफार्मर का घेराव, जल निकासी एवं अतिक्रमण की समस्या के सम्बन्ध में भी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र सिंह एवं उद्यमियों में रोशन लाल ऊमरवैश्य, मोहम्मद अनाम, चन्द्र प्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
-----------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh