Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया, चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू होते ही  ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध बिना परमिट के ही गन्ना की ढुलाई ट्राला से कराई गई शुरू

अतरौलिया, चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू होते ही गन्ना ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध बिना परमिट के ही गन्ना की ढुलाई ट्राला से शुरू कराई गई। गन्ना विकास विभाग द्वारा विगत वर्षों में बिना कमर्शियल परमिट के चलने वाले ट्रालों से गन्ना ढुलाई के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं का सबक लेते हुए इस वर्ष चीनी मिल प्रसाशन द्वारा गन्ना ढुलाई ठेकेदारों को स्पष्ट सूचना दी गई थी कि बिना कमर्शियल परमिट के किसी भी गन्ना क्रय केंद्र से गन्ने की ढुलाई ट्राला से नहीं की जाएगी ।गन्ने की ढुलाई के लिए एक मात्र साधन ट्रक ही वैध है। जिससे दुर्घटना होने के अवसर भी कम रहते हैं। लेकिन चीनी मिल में गन्ना पेराई का कार्य शुरू होते ही बुढ़नपुर गन्ना समिति के अतरौलिया बी गन्ना क्रय केंद्र से नियम विरुद्ध स्थानीय पुलिस की कृपा से जबकि चीनी मिल द्वारा इसे नियम विरुद्ध बताया गया था और इस भयानक कोहरे के कारण दुर्घटना होने के अधिक अवसर के बावजूद गन्ना ठेकेदार द्वारा गन्ना सेंटर के बगल में गनपतपुर गांव में स्थित सड़क के किनारे गन्ने की लोडिंग का कार्य ट्राला पर शुरू कराया गया ।जिससे राहगिरो को परेशानी हो रही है कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। ठेकेदार को चीनी मिल के आदेश एवं नियम विरुद्ध होने के बावजूद प्रशासन का जरा भी भय नहीं है ।इस संदर्भ में मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ विनय प्रताप सिंह ने कहा कि गन्ना ढुलाई ठेकेदार को नोटिस भेजी जा रही है ।एवं नियम विरुद्ध होंने पर करवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh