बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर खैरुद्दीनपुर में जबरदस्त कार्यक्रम
अम्बारी / आज़मगढ़ : संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज दिनाँक:-६/१२/२०२० को ग्रामसभा मक्खापुर के ग्राम खैरुद्दीनपीर में बाबा भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापित की गई। साथ में बौद्ध जी की मूर्ति की भी स्थापना की गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने झूम के गए स्वागत गीत तथा हरिश्चन्द्र बौद्ध द्वारा प्रवचन एवं गीतों के माध्यम से लोगों को किया जागरूक।आज ही के दिन 06 दिसम्बर 1956 को बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की मृत्यु दिल्ली में हुई थी और आज ही के दिन ग्राम खैरुद्दीनपुर में प्रधान पद भावी प्रत्याशी योगेन्द्र यादव के सहयोग एवं कर कमलों द्वारा स्थापना की गई। मुख्य अतिथि बसन्त कुमार बौद्ध रहे और अध्यक्षता दीपक कुमार गौतम द्वारा की गई सम्बोधन हरिश्चन्द्र बौद्ध द्वारा की गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राय साहब चौहान, भावी प्रधान पद के प्रत्याशी योगेन्द्र यादव, कमलेश यादव सत्य प्रकाश यादव प्रत्याशी जिला पंचायत फूलपुर, श्रीपाल यादव,उदयराज दिनेश गौतम आदि सैकड़ों ग्रामवासियों सहित अगल बगल के ग्रामवासी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Leave a comment