निज़ामाबाद कस्बे को नही मिल पा रही है जाम से निजात
निज़ामाबाद आज़मगढ़ : निज़ामाबाद नई सड़क पर आए दिन जाम लगा रहता है अब तो शादी के सीजन में अक्सर जाम लगा रहता है।जाम की वजह से कभी-कभी गाड़ियों का लंबा काफिला लग जाता है और निकलने में कई घंटों लग जाता है और यह जाम ठेला वालो की वजह से लगा रहता है।ठेला वालो की यह दशा है कि अगर शाम को बाजार में से नई सड़क जाना हो तो पैदल आना मुश्किल हो जाता है गाड़ी लेकर तो बाजार में आना मुश्किल हो जाता है क्योंकि ठेला वाले पूरा रोड जाम करके ठेला लगाते है।अगर गलती से किसी ने मोटर साइकिल लेकर कस्बे में आने की कोशिश भी किया तो कही ठेले में गाड़ी लग गई तो फिर गाड़ी वाले कि खैर नही ।कस्बे के अशोक गुप्ता और जे पी गुप्ता ने कहाकि ठेलो वालो के डर के कारण लोग कस्बे के अंदर आना नही चाहते कस्बे के अंदर के दुकानदार काफी त्रस्त है उन लोगो ने कहा कि ग्राहक कस्बे के अंदर गाड़ी लेकर आ नही पाते जिसके कारण हम लोगो की दुकानें प्रभावित हो रही है।कई बार नई सड़क पर जाम की वजह से दुर्घटना भी हो चुकी है और कई लोग दुर्घटना में अपनी जान भी गवा चुके हैं।कई बार कस्बेवासियों ने प्रशासन से जाम से निजात के लिए मांग भी किये प्रशासन ने कई बार सख्ती भी दिखाई मगर 2-3 दिन के बाद फिर ठेला लगना शुरू हो जाता है.
Leave a comment