Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हेलीकॉप्टर लेकर आज़मगढ़ पहुंचा दुल्हा, दुल्हन को बिना दहेज की शादी कर ले गया साथ

आजमगढ़ के छाऊ गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात बांदा निवासी बांदा उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का लड़का अजहर सिद्दीकी जो पेसे से बिजनेसमैन हैं हेलीकॉप्टर से घर के लोगों को दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आजमगढ के छाऊ गांव में पहुंचा तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिना दान-दहेज के शादी कर आफरीन को लेकर उड़ गया। हेलीकॉप्टर में आई बारात यहां चर्चा का विषय बनी हुई है। बने भी क्यों न, आखिर शादी में दुल्हे एक बिजनेसमैन है पूर्व कैबिनेट मंत्री का लड़का भी है निकाह होने के बाद उड़न खटोले में दुल्हन लेकर उड़ने का अपना सपना भी पूरा कर लिया। किसी की शादी होती है तो दूल्हा-दुल्हन यही चाहते हैं कि उनकी शादी के कुछ पल यादगार हों। इसके लिए वे कुछ खास करने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही कुछ यादगार लम्हों को यादगार बनाया है आफरीन पुत्री तौकीर आज़मी पुत्री आफरीन जो दुबई में अमेरिका यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनर का इंजीनियरिंग कोर्स किया है आजमगढ़ के छाऊ गांव में आफरीन को 2,30,मिनट पर हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचगया, वहीं क्षेत्र में पहली बार हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हे के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग हैलीपैड पर पहुंच गए।

गांव छाऊ में निकाह। और रस्में पूरा करने के बाद अजहर सिद्दीकी जीवनसंगिनी आफरीन को लेकर हेलीकॉप्टर को ही डोली बनाकर साथ ले गया बल्कि दोनों पक्षों ने शादी में दहेज नहीं लेकर बेटियों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए समाज में नई दिशा देने का कार्य किया।

हेलीकॉप्टर से आगमन के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। दुल्हन के वलीद तौकीर आजमी ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की उसकी शादी इतने हसीन पलों में होगी निकाह मुफ्ती लाइक ने पढ़ाया रुखसती बारात 3:45 पर हुई इस अवसर पर मुंबई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी समाजसेवी हाफिज इत्तेफाक वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी समाजवादी पार्टी निजामाबाद के प्रत्याशी वसीम बिशहमी रिशाद बिषहमी नादिर अफजल सिद्दीकी अदनान आबू फैसल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरजीत लोकस डॉ शरवत आलम।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh