Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद उपजिलाधिकारी ने जनसुनवाई कर कई मामलों पर उठाए बड़े कदम,धान क्रयकेन्द्र का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद जनसुनवाई के बाद धान क्रय केंद्र का किये औचक निरीक्षण

निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद के उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह कल शिक्षक निर्वाचन में ड्यूटी में रहने के कारण आज सुबह 10 बजे से ही तहसील सभागार में जनसुनवाई करने बैठ गये और सभी प्रार्थना पत्रों को पढ़कर गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का आदेश दिए।जनसुनवाई के बाद उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह निज़ामाबाद सहकारी समिति केंद्र गए जिसे धान क्रय केंद्र बनाया गया है उसका निरीक्षक किये और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना उन्होंने कहाकि किसानों का धान किसी भी दशा में वापस न किया जाये तथा समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों का धान क्रय किया जाय।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh