एडीएम प्रशासन व उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने किया धान क्रय केंद्र अतरौलिया का निरीक्षण
अतरौलिया। एडीएम प्रशासन व उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने किया धान क्रय केंद्र अतरौलिया का निरीक्षण । बता दें कि आज शिक्षक निर्वाचन केंद्र मतदेय स्थल खंड विकास कार्यालय अतरौलिया बूथ का निरीक्षण करने निकले एडीएम प्रशासन की निगाह धान क्रय केंद्र पर पड़ी तो रुक गए और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।उन्होंने बताया कि किसानों को किसी भी दशा में वापस न किया जाए तथा समर्थन मूल्य के अनुसार किसानों का धान क्रय किया जाए ।एडीएम प्रशासन ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन केंद्र मतदेय स्थल का भ्रमण कर रहे हैं साथ ही साथ धान क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया जा रहा है। प्राथमिकता के अनुसार सभी किसानों को समर्थन मूल्य मिले, इसी क्रम में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया ,जिसके क्रम में यहां पर 1528 कुंतल की खरीद हो चुकी है ।यहां के क्रय केंद्र प्रभारी रंतिदेव राय कुछ समय में बोरे लेकर पहुंच जाएंगे तथा जो ट्रैक्टर ट्राली यहां खड़ी पड़ी है इसको खरीद कराया जाएगा ।प्रत्येक दशा में प्रतिदिन कम से कम 300 कुंतल धान की खरीद होनी चाहिए, कोई भी किसान जो अपना पैदा किया हुआ धान लेकर आता है उसे किसी भी कीमत पर वापस ना होने दिया जाए ।निर्धारित सरकारी रेट पर उसका धान खरीद कीया जाए, किसान को कोई असुविधा ना हो इसी क्रम में प्रतिदिन क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और सायं काल समीक्षा बैठक की जाती है ताकि जो भी धान खरीद किया जाए वह समय से राइस मिलर के पास पहुंचे और राइस मिलर द्वारा चावल तैयार कर एफसीआई में चला जाए जिससे रोस्टर बना रहे ।वही क्रय केंद्रों पर किसानों को वापस किए जाने के सवाल पर बोले कि इसके लिए सभी अधिकारी ,उप जिलाधिकारी ,तहसिलदार लगे हुए हैं तथा मेरे द्वारा भी दो से चार सेंटरों पर प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है ।अगर इस तरह का बिना किसी वजह का किसी को वापस किया जाता है तो उस केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी ।मानक के अनुसार धान होने पर किसी भी किसान को वापस नहीं किया जाएगा अगर मानक के विपरीत भी किसान का धान है तो उसे मौका दिया जाएगा, साफ सफाई कर उसका धान केंद्रों पर क्रय किया जाएगा। वही किसानों ने बताया कि 25 तारीख का डेट दिया गया है तीन चार बार हम लोग अपना धान ट्राली में लेकर आए लेकिन धान केंद्र प्रभारी द्वारा बार-बार बोरा ना होना कह कर हम लोगों को लौटा दिया जाता है जिससे हम लोगों को ट्रैक्टर ट्राली का भाड़ा नुकसान होता है आज भी हम लोग धान लेकर आए हैं किंतु धान केंद्र प्रभारी मौके पर नहीं है।इस बात पर एडीएम प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई ,उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a comment