दस दिवसीय विन्टर कैम्प के बाद जिला स्तरीय कैम्प की शुरुआत
लालगंज आजमगढ जी॰डी॰मेमोरियल यॉकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर लालगंज में आयोजित हो रहे दस दिवसीय विंटर स्कूल कैम्प में आज जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप प़तियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा कुसुम सिंह तथा निदेशक उमेश सिंह,वृजेश सिंह पी॰सी॰एस॰अधिकारी, मुकेश सिंह प्रवक्ता नवोदय विद्यालय समिति एवं कुंदन सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन इंटरनेशनल आरविटर कविता पटेल ने किया । कैम्प में आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल, सेंट जोसेफ,रियो वर्ल्ड एकेडमी,विद्या मंदिर लालगंज, ईशान पव्लिक स्कूल,सी॰एच॰एस॰,सन्वीम तथा अन्य बहुत से विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों में कैम्प में आयोजित प्रतियोगिता को लेकर बहुत उत्साह रहा। साथ ही अन्य खेल -कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों केसेमीफाइनल मुकाबले का भी आयोजन किया गया। कैम्प का संचालन डॉक्टर अपर्णा सिंह की देखरेख में हो रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत सिंह, समन्वयक नरेन्द्र तिवारी, साधना शर्मा, सुरेश त्रिपाठी, कुलदीप सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह तथा प्रर्दशनी का आयोजन 30नवम्बर2020 को आयोजित होना सुनिश्चित है।
Leave a comment