परिवहन निगम किअधिकांशतः बसों द्वारा फोरलेन से चले जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशान : लालगंज
लालगंज (आजमगढ़ )परिवहन निगम किअधिकांशतः बसों द्वारा फोरलेन से चले जाने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । आजमगढ़ -वाराणसी जाने वाली परिवहन निगम कि बसे स्थानीय नगर के बाई पास चौराहे पर रुकती थी । आजमगढ़ -वाराणसी जाने वाले लोग बाई पास चौराहे पर बसों का इंतजार करते थे बस आने पर अपने गंतव्य को जाते थे । अब परिवहन निगम की अधिकांशतः बसे फोरलेन से चली जा रही है जिन बसों मे लालगंज उतरने वाले यात्री रहते है वही बसे दबाव मे बाई पास चौराहे से हो कर गुजरती है । चालकों कि मनमानी से यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही है । इस सन्दर्भ मे कन्हैयालाल गुप्ता, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष योगेंद्र राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद, गौरव कुमार रघुवंशी सभासद, जितेंद्र चौरसिया सभासद, मिंता सोनकर सभासद, सुनील कुमार सोनकर सभासद, शशांक शेखर प्रजापति, अमित कुमार, हरी यादव सहित कई अन्य लोगो ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों से बसों को पुराने बाई पास मार्ग से ही ले जाने कि चालकों को निर्देश देने कि मांग किया है ताकि यात्रियों को बस के लिए इधर -उधर दौड़ना न पड़े ।
Leave a comment