दादा जी के सिखाए पाठ पर पोते ने दिया ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का मिशाल
अजमतगढ़/आज़मगढ़:दादा के बताए रास्ते को पोते ने उतारा अपने जीवन में और गिरे हुए पर्स (मनिवैग )को उसके मालिक तक पहुंचाया जो लोगों में चर्चा का विषय है।प्राप्त जानकारी के अनुसार समता नगर निवासी सूरज प्रसाद रिटायर्ड बैंक कर्मी के पोते हर्ष ने कल बाजार में जाते समय एक गिरा हुआ पर्स पाया जिसमें ₹10000 नगद एटीएम कार्ड और अन्य आवश्यक कागजात थे ।
हर्ष ने कागजात में लिखे पते और मोबाइल नंबर के द्वारा सूचना देने के बाद उक्त सामान को जीयनपुर कोतवाली में सुपुर्द कर दिया ।
आज उसके मालिक अबू उमेर निवासी उदयभानपुर थाना मुबारकपुर को वहाँ के प्रधान की उपस्थिति में जीयनपुर कोतवाली पुलिस के सामने उसका खोया हुआ सामान व पैसा वापस कर दिया।
जिसे पाकर वह भाव विभोर हो गए और कहा कि अभी समाज में सच्चाई और ईमानदारी जीवित है। और इसका अनुसरण भारत के प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए ।
यह मानसिकता जब सबके अंदर आ जाए तो हमारा देश फिर से विश्व गुरु बन जाएगा ।जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने भी हर्ष और उसके परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवा ज्ञापित किया।
Leave a comment