Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वृद्ध पूजन से जग कल्याण की होती है भावना

लालगंज आजमगढ़,।        मां भद्र काली मंदिर खुम्भा देवरी पर माता रानी के वार्षिक श्रृंगार, चरण पादुका परिक्रमा कार्यक्रम के पश्चात हुआ बृद्ध पूजन। द्वारिकाधीश मठ वाराणसी के महंत राम अखण्ड दास जी महाराज की उपस्थित में सर्वप्रथम गुरु पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। गुरु पूजन के पश्चात ब्राह्मण पूजन,कन्या पूजन तत्पश्चात ऐसे बुजुर्गों का जो 1000 पूर्णिमा का दर्शन कर चुके हैं अर्थात ऐसे लोगों का जो 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं ऐसे लोगों को पूजन हुआ। उनका पाद प्रक्षालन कर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।संतोष कुमार सिंह जो घाना अफ्रिका में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं ने कहा कि गांव की मिट्टी में मैगनेटिक पावर इतना ज्यादा होता है कि इस आकर्षण को कोई भी मानव चाह कर भी छोड़ नहीं पाता। गुरु पूजन, ब्राह्मण पूजन,कन्या पूजन,बृद्ध पूजन भारतीय परंपरा की मूल में है। हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। उनका पोषण, उनकी सेवा, उनके आशीर्वाद में बहुत शक्ति होती है। कहा गया है कि बाढ़ै पूत,पिता के धर्मे। स्वामी राम अखण्ड दास जी महाराज ने कहा मनुष्य का जीवन अपने पूर्वजों केआशीर्वाद और सुकर्मों का प्रतिफल है। बड़े भाग से मनुष्य जन्म मिलता है।इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन को सार्थक करने का काम करना चाहिये। प्रभु भक्ति में लीन रहना चाहिए। तथा अपने बुजुर्गों का सेवा करना चाहिये।बुजुर्गों के दर्शन, पूजन से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है तथा आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। शक्ति की चाह सबमें होती है। बिना शक्ति के यह संसार सार हीन है। मां भद्रकाली मंदिर पर अखंड रामायण की समाप्ति के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ।जिसमें सोशल डिफेंस का पालन करते हुए सुरेश प्रसाद वितरित किया गया।अवसर पर संतोष कुमार सिंह, भूप नारायण सिंह, रमाशंकर सिंह, मधुसूदन सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह, प्रेम नाथ सिंह, अमित कुमार जी,राम अवध मिश्र ,राम चन्द्र दास,अखिलेश सिंह, विवेकानंद सिंह,बाबू राम,राजा राम सिंह, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh