साइकल से महाकुम्भ के लिए रवाना हुई RSS की टोली
जलालपुर अंबेडकर । प्रयागराज उत्तर प्रदेश में चल रहे 144 वर्षों के बाद लगे शुभ मुहूर्त में महाकुंभ दर्शन और स्नान करने के लिए देश के कोने-कोने के साथ देश विदेश से भक्त और श्रद्धालु जन पहुंच रहे हैं और स्नान ध्यान करके दान और पुण्य कर रहे हैं। जहां पर पहुंचने वाले सभी भक्त जनों और श्रद्धालुओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ महाकुंभ यात्रियों के लिए कई सुविधाजनक इंतजाम किए हुए हैं। इस बार का यह महाकुंभ देश के इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि इस विशेष महाकुंभ यात्रा में इस बार आंकड़ों की माने तो लगभग 40 से 45 करोड़ यात्री स्नान करने का लक्ष्य दिखाई पड़ रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन में। इस महाकुंभ यात्रा में नगर के प्रमुख शक्तिपीठ श्री शीतला माता मठिया मंदिर घसियारी टोला जलालपुर से यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा का नगर भ्रमण होते हुए रवाना हुआ जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जनपद अंबेडकर नगर से राष्ट्रीय स्वयं संघ जिला साहसिक यात्रा के रूप में साइकिल द्वारा 21 सदस्य टीम सह जिला शारीरिक शिक्षक प्रमुख नवनीत मिश्रा के नेतृत्व में रवाना हुआ है। जिसमें जिला सेवा प्रमुख रमेश मिश्रा , नगर कार्यवाह अभिषेक कुमार, कार्यवाह शेषनवल, नमन कुमार, अंश कुमार, यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस साइकिल महाकुंभ यात्रा के दौरान जय श्री राम हर हर महादेव भारत माता की जय जय माता की,नारो से क्षेत्र गुजाएं मान रहा हनुमान जी का ध्वज लहराते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारी अध्यक्ष हृदय मणि मिश्रा दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हृदय मणि मिश्रा ने कहा कि ऐसी यात्राओं से पर्यावरण सुरक्षा का जहां संदेश जाता है वहीं देश और समाज को भी एकता का संदेश प्राप्त होता है यह यात्रा इन नौजवानों के माध्यम से सनातन के लिए भी धर्म संदेश देता रहेगा। इस अवसर पर जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ, गोविंद लाल, जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्रा, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल, महामंत्री विकास निषाद, सतनाम सिंह, नगर संचालक बाबूराम गुप्ता, सहसंचालक पंकज हालदार, गौरव उपाध्याय,मनोज पांडे, विमल गुप्ता, अमित गुप्ता, गप्पू , पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनू,सहित प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे। बताते चले हैं कि आगे यात्रा में अन्य जनपदों से भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ साइकिल महाकुंभ यात्री साथ में सम्मिलित होते रहेंगे रास्ते में अन्य मंदिरों का दर्शन भी करते हुए महाकुंभ प्रयागराज के लिए पहुंचेंगे।
Leave a comment