सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौक़े पर किया गया निस्तारण
कादीपुर सुल्तानपुर । सम्पूर्ण समाधान दिवस मे 10 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौक़े पर किया गया निस्तारण ।
स्थानीय ब्लाक सभागार मे पूर्व की भांति सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नवागत जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने की । सम्पूर्ण समाधान दिवस का सबसे रोचक पहलू यह रहा की जिलाधिकारी कुमार हर्ष प्रातः दस बजे से कुछ पहले ही समाधान दिवस मे पहुंच गए जिससे अन्य जिलास्तरीय अधिकारी व तहसील अधिकारी हलकान रहें । बताते चले कि नवागत जिलाधिकारी का कादीपुर तहसील के सुल्तानपुर मे उनका यह पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस था । जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे मातहतो के पेंच भी कसे और कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किया जाना चाहिए । जिलाधिकारी कुमार हर्ष मजे खिलाडी की तरह सम्पूर्ण समाधान मे कुल 195 आये शिकायती पत्रों मे से 10 का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया , शेष शिकायती पत्रों को बिभागवर टीमों का गठन करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के बीच मे ही 11 निः साय निराश्रित लोगों को अपने हाथों से कंबल भी बितरित किया । मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने बताया की शासन के मंशानुरूप जिले मे कार्य किए जायेंगे ,गरीबों को उनके कल्याण मे चलाई जा रही सभी योजनाए धरातल पर उतारकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जाएगी । दोस्तपुर गौशाला निर्माण मे हो रहें भ्र्स्ताचार के सवाल पर उन्होंने कहा की जाँच टीम भेज दी गयी है ,रिपोर्ट आने पर उचित जरूरी कार्यवाही की जाएगी । सम्पूर्ण समाधान डिक्स के मौक़े पर मुख्य बिकास अधिकारी अंकुर कौशिक , पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी ओ पी चौधरी ,उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी , क्षेत्राधिकारी विनय गौतम सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें ।
Leave a comment