Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नौनिहालों में भी दिखा उत्साह

आजमगढ़, लालगंज  : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नौनिहालों में भी दिखा उत्साह। योग दिवस का महत्व जीवन में कितना अधिक  है, वह इस बात को दर्शाता है कि बच्चों को भी हम स्वयं की प्रेरणा  योग दिवस के अवसर पर योग करने करते हुए देखा जा रहा है। अयांश सिंह पुत्र ऐश्वर्य सिंह ग्राम तिलखरा ने योग दिवस के अवसर पर योगासन कर योग नौनिहालों को योग करने की प्रेरणा दी। ग्राम पंचायत के तिलखरा में ग्राम प्रधान धनंजय सिंह व दिनेश राम के नेतृत्व में योग दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में नौजवानों ने योग दिवस के अवसर पर योगासन कर लोगों को अपने जीवन को स्वस्थ्य एवं निरोग रखने के लिए योगासन करने की प्रेरणा दी। ग्राम प्रधान धनंजय सिंह तथा ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि चित्त वृत्तियों का निरोध ही योग है‌ ।हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए योगासन के साथ-साथ चित्त वृत्तियों का  का निरोध भी आवश्यक है। शिशु मंदिर कोटा खुर्द पर प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुजुर्गों, छात्रों तथा नौजवानों  ने योगासन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह , अयांश सिंह तिलखरा, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह ,प्रेमनाथ सिंह, उमाशंकर मिश्रा,प्रधान धनन्जय सिंह, मन्ता राम, अशोक राय चिरकिहिट, धर्मराज चौहान ,सुरेंद्र ,अर्चना सिंह, रीता यादव, अंकिता,किरन दीक्षित आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम मेंसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें विद्यालय परिवार के सभी आचार्य/आचार्य एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रदीप गुप्ता  (अभिकर्ता डाक विभाग) रहे। कार्यक्रम विद्यालय के शारीरिक प्रमुख आचार्य  विजय यादव के देखरेख में संपन्न हुआ।योग शिक्षक शेषमणि मिश्र  ने सभी को योग,प्राणायाम,आसन एवं सूर्य नमस्कार कराया। तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय  के प्रधानाचार्य  ज्ञानेंद्र पांडेय ने योग के महत्व को बताते हुए सभी से अपने जीवन में योग को अपनाने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, यदि हम निरोगी रहेंगे तो अपने जीवन में निरंतर सफलता की ओर आगे बढ़ते रहेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh