Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पारा फुलवरिया पति पत्नी की हत्याकाण्ड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित बच्चों से किया मुलाकात कहा दोषियों को ऐसी सज़ा मिलेगी की रूह कांप जाएगा


आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के पारा फुलवरिया में पति पत्नी के अपहरण के बाद निर्मम हत्या की सूचना के बाद आज सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से मिले और आश्वासन दिया कि दोषियों को ऐसी सज़ा मिलेगी की सुनकर रूह कांप जाएगा बतादेकि फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज हाजीपुर के पास पति पत्नी की हत्या कर के शव फेंकी गयी थी । शव देख लोगो मे हड़कम्प मच गया था, 
 मृतक अहरौला थाना के  पारा गांव निवासी इन्द्रपाल 45 वर्ष पुत्र राम लगन मौर्य एवं शकुंतला मौर्य 42 पत्नी इंद्रपाल की लाश गुरुवार को 12 बजे फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित  जनता इंटर कालेज हाजीपुर में मिली थी जोकि, पारा ग्रामपंचायत के पूर्व प्रधान भी रह चुके थे। प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य के द्वारा अहरौला थाना में अपने चाचा इंद्रपाल मौर्य और उनकी पत्नी शकुंतला मौर्य को बीते मंगलवार को शाहगंज जौनपुर से दवा लेकर घर आते समय रास्ते में उन्हें बंधक बना कर अपहरण करने का आरोप लगाकर तहरीर भी दी गई थी। प्रदीप मौर्य का आरोप है  चाचा इंद्रपाल मौर्य और चाची शकुंतला मौर्या बीते मंगलवार 14जून को  घर से लगभग 10:00 बजे अपने घर पारा से शाहगंज जौनपुर दवा लेने के लिए निकले थे और दवा लेकर करीब 3:00 बजे ही  शाहगंज से घर के लिए निकल गए थे लेकिन अपने घर नहीं पहुंचे  जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उनके मोबाइल पर फोन लगाने लगे परिजनों का कहना है करीब 8:47 रात में उनका फोन उठा और बोले कि मैं बहुत मुसीबत में हूं और फोन उधर से कट कर दिया गया जिसके बाद परिवार के लोग पूरी तरह से सकते में आ गए और इधर उधर तलाश करने लगे लेकिन उनका कहीं इनका पता नहीं चला बुधवार सुबह को प्रदीप कुमार मौर्य के द्वारा अहरौला थाना में तहरीर दी गई तहरीर के अनुसार इंद्रपाल मौर्य के द्वारा पखनपुर गांव  में कुछ जमीन बैनामा ली गई थी जहां एक हफ्ता पहले कब्जा लेने के दौरान बैनामा कर्ता के परिजनों ने दस लाख रुपए की मांग की थी और पैसा देने पर ही जमीन पर कब्जा करने देगे की बात कही गई थी।  प्रदीप कुमार मौर्य के द्वारा  बैनामा करता दो लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई थी परिजनों का कहना है पहले तो अहरौला पुलिस मामले को टालती रही और 24 घंटा बाद कार्रवाई करने की बात कह रही थी लेकिन जब पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना होते देखी गई तो हम लोगों ने सीधे आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को फोन कर मामले से अवगत कराया जिसमें एसपी आजमगढ़ के निर्देश पर  मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया इस पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस सक्रिय हुई।
थानाध्यक्ष अहरौला गजानंद चौबे पर परिजनों का बार बार लापरवाही का आरोप लगाया गया वही बसपा सांसद ने अपने तीखे तेवर में यह भी कह दिया कि "यह हत्या सुनियोजित तरीके से किया गया है जिसमे प्रशासन की घोर लापरवाही है"।वही पारा निवासनीय रीता मौर्य ने डिप्टी सीएम से कहाकि "सर इस गांव में यह हत्या कोई नई बात नही है 2013 में यह घटना मेरे बड़े भाई के साथ भी घटित हुई जिनकी हत्या कर के सड़क दुर्घटना का बनाया गया था ,मेरा मानना है कि तब से फिर अब ऐसे मनबढ़ लोगों द्वारा पेशेवर हत्यारों के साथ इस घटना का अंजाम का दिया गया"। रीता मौर्य ने कहा कि यदि सीबीआई जाँच करायी जाय तो इसमें कई लोगो का नाम खुलकर आएगा और हमारे परिवार को आज भी धमकियां मिलती है और अगर जांच नही हुई तो कल किसी और के साथ ऐसा होगा"।
 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रीता की बातों को ध्यान से सुना और उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नही होगा,दोषियों को ऐसी सजा दिया जाएगा कि ,जिसे सुनकर रूह कांप जाएगा, अंत मे उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और कहाकि इस अप्रिय काण्ड को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की सम्पूर्ण प्रकिया को संज्ञान में लिया हूं।एक बार फिर बतादेकि, आज सोमवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपने राजकीय हेलीकॉप्टर से लगभग 12: 36 मिनट पर अंबेडकर नगर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ से बनाए गए हेलीपैड पर उतरे  भारी सुरक्षा के बीच लगभग 2 किलोमीटर पर स्थित पारा गांव सड़क मार्ग से मौर्या दंपत्ति के घर 12:45 पर  मौर्य दंपति के घर पहुंच कर डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मौर्य दंपत्ति के पुत्र शिवांश पुत्री प्रिया और खुशी से घटना के संबंध में जानकारीली पुत्र शिवांश के द्वारा डिप्टी सीएम से सभी घटनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया और अपनी जान को खतरा का भी अंदेशा जताया गया और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के संबंध में पुत्र शिवांश के द्वारा डिप्टी सीएम के सामने अपनी बात रखी गई जिसमें सभी बातों पर अपनी स्वीकृति जताते हुए पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया का नंबर आ जाए मौर्य दंपत्ति के घर सुरक्षा में दो पुलिस के जवानों को लगाया गया है जो 24 घंटे दरवाजे पर मुस्तैदी से पारा दे रहे हैं वही मौके पर मौजूद आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ नाथ सिंह से डिप्टी सीएम अब तक की पुलिस प्रक्रिया के  बारे में जानकारी ली पुलिसिया कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गांव की रीता मौर्या के द्वारा  2013 में उसके भाई की हुई हत्या का मामला डिप्टी सीएम के सामने उठाया और मौर्य दंपत्ति के मामले में अहरौला थाने की पुलिस द्वारा की गई लापरवाही के मामले में दोषी थाना अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की  पारा गांव में लगभग 25 मिनट डिप्टी सीएम मौर्य दंपति के परिवार के बीच रहे और उन्होंने  मीडिया के सवालों का जवाब दिया थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो मौके पर मौजूद एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ नाथ द्वारा बताया गया कि थानाधक्ष पर कार्रवाई कर दी गई है जानकारी दी। जाते-जाते उन्होंने भरोसा दिलाय  कि इस मामले में जो भी दोषी है चाहे वह पुलिस के लोग हैं चाहे अपराध में संलिप्त हो कोई छोड़ा नहीं जाएगा सब पर कार्रवाई की जाएगी इसके बाद वह सीधे वहां से सड़क मार्ग से निकलकर अंबेडकर नगर के एक सरकारी कार्यक्रम में निकल गए।  इस बीच हेलीपैड की जगह से पूरे फुलवरिया बाजार में जगह जगह पैरामिलिट्री और लोकल पुलिस के लोग सुरक्षा में मौजूद थे लगभग 2:39 पर उनका काफिला अंबेडकर नगर के भियांव ब्लॉक से निकलकर फुलवरिया होते हुए सिक्स लेन से सीधा आजमगढ़ के चुनावी जनसभा में निकल गया  इस मौके पर भाजपा के लालगंज जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय,जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, अंबेडकर नगर के भाजपा के पूर्व विधायक सुभाष राय, अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री रानू प्रताप राणा, फूलपुर से भाजपा के प्रत्याशी रामसूरत राजभर, राकेश मौर्य "पिंटू",रीता मौर्य,नरेंद्र सिंह, भारी संख्या में भाजपा के लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh