Latest News / ताज़ातरीन खबरें

युवाओं को भड़काने वाले 9 कोचिंग संचालक सहित 35 आरोपी गए जेल


अलीगढ़। अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में शुक्रवार को हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस प्रशासन लगातार हाई अलर्ट पर है। रविवार प्रातः काल से एसएसपी डीएम ने टप्पल, जट्टारी, खैर, सोमना रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के साथ कानून व्यवस्था के नियंत्रित होने पर संतुष्टि जताई है। वहीं, पुलिस ने हिंसक बवाल के मामले में अब तक युवाओं को भड़काने वाले 9 कोचिंग संचालकों सहित 35 लोगों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। उपद्रव या उपद्रव से संबंधित मामले में 45 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना काल में गठित की गई ग्राम सुरक्षा समितियों को बहाल करने के साथ सक्रिय कर दिया गया है, जो जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर हो रहे मूवमेंट की जानकारी जिला प्रशासन को दे रहे हैं।
मालूम हो कि शुक्रवार को टप्पल क्षेत्र में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों द्वारा युवाओं को भड़का कर हिंसक प्रदर्शन किया गया था, जिसे पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था। अब सभी जगह पूर्ण रूप से शांति कायम होने के साथ कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद है। जनपद में कोरोना काल में आंगनवाड़ी, आशा, लेखपाल, राशन डीलर, प्रधान, बीडीसी, राजस्व अधिकारी की गठित की गई ग्राम सुरक्षा समिति को बहाल के सक्रिय कर दिया गया है। सुरक्षा समिति के सदस्य गांव में बाहर से आने और बाहर जाने वालों की जानकारी रखने के साथ लोगों के बीच जाकर उनको उपद्रव से दूर रहने के बारे में समझाने के साथ उपद्रव करने के नतीजे भी बताएंगे।
इसके अलावा फोर्स में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के परिवारों से भी संपर्क साधकर उनसे भी युवाओं को समझाने व किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील करेंगे। वहीं, सेवानिवृत्त सैनिक और उनके परिवार भी लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं। साथ में जिला प्रशासन भी लोगों के बीच जाकर संवाद कर उनसे शांति बरतने की अपील कर रहा है। इसके बाद भी अगर कोई उपद्रव करता है तो फिर उसके साथ कानूनन कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार को टप्पल क्षेत्र में हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस ने कुछ घण्टो में स्थिति को पूर्ण नियंत्रण में कर लिया था। घटना के बाद पर्याप्त मात्रा में विभिन्न पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों को चेक कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की 10 टीमें वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किए गए उपद्रवियों की तलाश में जुटी हुई हैं। उपद्रव करने और कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों से कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। किसी भी उपद्रवी को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh