Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिना किसी सूचना के पत्थर नसब पैमाइश करने पहुंचे कानूनगो, ग्रामीणों में आक्रोश : दीदारगंज


दीदारगंज/आजमगढ : फूलपुर तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना अंतर्गत महमूदपुर गांव निवासी हसन अब्बास, जफर अब्बास, परवेज अहमद, हुसैन मेहंदी, हसन मेहंदी, अली रजा, नासिर हुसैन, राजेश भारती वर्तमान प्रधान, सफदर अब्बास क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोगों ने आरोप लगाया है कि 21 जून को बिना किसी सूचना के इस्तेखार हुसैन आदि के बुलावे पर 360 नंबर गाटे की पत्थर नसब पैमाइश के लिए कानूनगो अशोक कुमार यादव व प्राइवेट लेखपाल तथा दो कांस्टेबल महमूदपुर गांव में पहुंचे और पैमाइश शुरू कर दिए तथा निशानदेही कर पत्थर गाड़ने लगे। लोगों के द्वारा पैमाइश के ऑर्डर की कॉपी मांगने पर कानूनगो द्वारा किसी को कापी नहीं दिखाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस्तेखार हुसैन आदि सहखातेदार के 360 नंबर के बगल 361 नंबर आबादी है तथा 362 नंबर नवीनपरती की जमीन है जिस पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है आबादी के बीच में 363 नंबर पोखरी है।‌ हसन अब्बास ने बताया कि नापी करते समय इस्तेखार आदि के चक को छोड़कर आबादी के गाटे में जबरदस्ती पत्थर गाड़ दिया गया, जो सरासर गलत है। ग्राम प्रधान राजेश भारती ने बताया कि बिना किसी सूचना के नापी हुई है मेरे द्वारा गांव के हल्का लेखपाल चंद्र शेखर गिरी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी छुट्टी पर हूं मुझे नापी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वही कानूनगो ने बताया कि उप जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाईश की गई है ।मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh