Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दुकानदार के अतिक्रमण से लग रहा सड़को पर जाम

आजमगढ़ के बिलरियागंज कस्बा में दोनों पटरियों पर दुकान दार अपने दुकानों के सामान रख कर बेचने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ बचे जगहों पर ठेला,खमोचा, वाले लगे रहते हैं लेकिन उसके बाद बाजार में दिन भर ट्रक, टाटा बस, टेम्पो आदि का आवागमन दिन भर रहता है लेकिन जाम से दुकानदारों से कोई मतलब नहीं है जबकि पीडब्ल्यूडी ने तीन वर्ष पूर्व मकानों की नापी कराई और सभी मकानों में कुछ ना कुछ पीडब्ल्यूडी की जमीन घुसी हुई है उसके बाद भी लोगों को उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उसके बाद भी सामान बाहर पटरियों पर बेच रहे हैं लेकिन कोई रोकने टोकने वाला नहीं है चाहे जहां भी दुकान लगे और लोग जाम से जुझते रहे इनसे कोई मतलब नहीं है बल्कि इन्हें केवल ग्राहक व पैसे की जरूरत है वहीं सुबह से साम तक चलने वाले तीन पहिया वाहन चालक अपनी कलाओ को नया चौक के चारों तरफ विखेरते नजर आते रहते हैं साथ यही कला टेम्पो चालको का कासिमगंज हमेशा देखा जा सकता और प्रशासन सब कुछ देखने के बाद भी मुक दर्शक बना हुआ है जबकि इस समस्याओं के लिए कुछ दिन पूर्व बैठक भी थाने के अंदर हुई थी लेकिन कोई हल तो नहीं निकला बल्कि कस्बे से बाहर जाने में लोगों को एक बार याद करना पड़ता है कि हम बिलरियागंज में है जबकि दुकानदार अपने अपने सामान को दुकान के अंदर बेचें तो जाम से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है ।दुसरी तरफ बिलरियागंज बाईपास मार्ग को मरम्मत के साथ चौड़ीकरण करा दिया जाये तो दो पहिया,चार पहिया वाहन, बस , ट्रक,व भारी वाहन, बाईपास मार्ग से अपने गंतव्य स्थान को यात्रा कर सकते। वहीं टेम्पो चालक बाजार से बाहर कर दिया जाये तो रिक्शा चालकों की आमदनी बढ सकती है लेकिन यह करेगा कौन जबकि आये दिन पुराना चौक,कासिमगंज में जाम लगा रहता है वहीं आज फिर एक प्राइवेट एम्बुलेंस जाम में कासिमगंज में फसी और उसमें लोग झेलते रहे जिसमें लोगों ने इससे निजात पाने की जिला प्रशासन से मांग किया ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो साथ में मरीजों का भी इलाज समय से अपने गंतव्य स्थान पर हो सके


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh