Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लालगंज में योग शिविर का आयोजन

लालगंज आजमगढ स्थानीय ब्लाक के मसीपुर ग्रामसभा अंतर्गत दिन ,सोमवार को दिव्य यज्ञ योग संस्कार केंद्र (श्रीराम जानकी मंदिर )मसीरपुर में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर के 7 वें दिन केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसका सुभारंभ डॉ॰ रामभुवन सिंह (आदर्श फिजियोथैरेपिस्ट केंद्र) ने किया। उन्होंने कहा कि योग की जरूरत आज सबको है बिना इसके हम स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कार्यक्रम में योग गुरु सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि प्राणायाम तथा व्यायाम यह योग का एक अंग है, इस के द्वारा हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। जिसके बल पर ही हम संपूर्ण योग करके इस मानव जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग के आदि गुरु शिव हैं। जिन्होंने योग के बल पर ही शिवत्व को प्राप्त किया इसके बाद महर्षि पतंजलि ने अष्टांगयोग का प्रतिपादन किया। जिसे वर्तमान समय में स्वामी रामदेव ने जनमानस में प्रचारित किया।आज आवश्यकता है कि समस्त धार्मिक स्थल तथा सामाजिक स्थल को योग तथा आयुर्वेद के प्रचार प्रसार का केंद्र बनाया जाय जिससे लोगों को इस के द्वारा समुचित स्वास्थ लाभ मिल सके। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को केंद्र के प्रबन्धक बृजेन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ॰ देवाशीष शुक्ल द्वारा किया गया। डॉ शुक्ल ने कहा कि योग के द्वारा हम शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ दीर्घायु बन सकते हैं। कार्यक्रम में दिलीप, बच्चे लाल, आदित्य, सिद्धांत, वेदान्त, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक, अनिल तथा अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh