Latest News / ताज़ातरीन खबरें

"अंतराम यादव" हत्याकांड के चारों फरार मुल्ज़िम गिरिफ्तार, किया गया चालान


आज़मगढ़ :आज तहबरपुर पुलिस ने भिलौली हत्याकांड मे 4 वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
तहबरपुर थाने के भिलौली ऊचवांपुर गांव निवासिनी श्रीमती निशा देवी पत्नी अन्तराम यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया था की जमीन विवाद को लेकर मेरे पति व मेरे ज्येष्ठ मेवालाल पुत्र स्व0 गोविन्द यादव उनके लड़के इन्द्रजीत यादव व अमरजीत यादव व उनकी पत्नी मनदेई आपस मे गाली गुप्ता तू-तू मै-मै कर रहे थे मेरे पति तथा मेरे ज्येष्ठ व उनके लड़के सभी नशे की हालत में थे बातचीत करते करते मेवालाल यादव उनके लड़के इन्द्रजीत यादव व अमरजीत यादव व उनकी पत्नी मनदेई आपस मे एक राय होकर मेरे पति को मारने पीटने लगे तथा इन्द्रजीत मेरे पति के सीने मे चढकर मारा पीटा मार पीट मे आयी चोटो के कारण मेरे पति के सीने मे तेज दर्ज होने लगा जिससे मेरे पति मुझसे पानी मांगने लगे पानी पिलाकर चारपाई पर जाकर उनको लिटा दिये जिससे कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी आवेदिका के तहरीर केे आधार पर तहबरपुर थाने में मु0अ0सं0 45/21धारा 304,504 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित / वारन्टी की गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के नेतृत्व मे दिनांक 20 जून को प्र0नि0 शत्रुघ्न कुमार मय हमराह व0उ0नि0 बसन्त लाल, का0 अमित कुमार, का0 विनोद कुमार, का0 गौरव कुमार, रि0म0का0 रिंकी शर्मा के थाना स्थानीय से प्रस्थानीत होकर तलाश वांछित अभियुक्त टीकापुर तिराहा मे मौजूद थे मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई की मु0अ0सं0 45/21 धारा 304,504 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण मेवालाल यादव पुत्र स्व0 गोविन्द यादव , इन्द्रजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव ,अमरजीत यादव पुत्र मेवालाल यादव , मनदेई पत्नी मेवालाल यादव निवासीगण भिलौली खालसा ऊँचवापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ इस समय सोफीपुर चौराहे पर मौजूद है वे कही जाने की फिराक में किसी साधन का इन्तजार कर रहे है इस सूचना पर विश्वास करके प्र0नि0 मय हमराह व मय मुखबीर के सोफीपुर चौराहा से थोड़ा पहले पहुँचे तो मुखबीर खास द्वारा इशारा करके बताया गया कि वह चारो लोग जो चौराहे पर गुमटी के पास खड़े है वही मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण उपरोक्त है बताकर मुखबीर हटबढ़ गया कि पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को नाम पता तस्दीक कर हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh