Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज के सभी ब्लॉकों की कमेटी के पुनर्गठन पर विचार विमर्श की बैठक संपन्न


जौनपुर खुटहन - क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज के सभी विकास खंडों की कमेटी के पुनर्गठन पर विचार-विमर्श हेतु आयोजित बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रमुख व राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र दैनिक राष्ट्रसाक्षी के क्रांतिकारी संपादक अनिल दुबे आजाद की गरिमामई उपस्थिति में खुटहन ब्लाक के सभागार में शाहगंज तहसील के सभी विकास खंडों खुटहन, शाहगंज (सोंधी) तथा सुइथाकला की ब्लॉकस्तरीय विकासखंड वार पदाधिकारियों बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल दुबे आजाद ने देश के महान क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रमुख आजाद ने कहा कि आधुनिक समय में निष्पक्ष और इमानदारी पूर्वक सच्ची पत्रकारिता करना बेहद दुष्कर कार्य बन गया है जिसका प्रमुख कारण पत्रकारिता का दो भागों - चाटुकार और पत्रकार में विभाजित होना बताया। उन्होंने देश में लुप्त हो रहे भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी को जन-जन तक पहुंचाना, प्रचार प्रसार और जागरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करना क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का मूल उद्देश्य है। केंद्रीय प्रमुख ने कहा हॉकी की पहचान राष्ट्रीय खेल के रूप में होनी चाहिए इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिले में 1000 हॉकी सभी पत्रकारों के पास होने का लक्ष्य बताया जिससे आम जनमानस के बीच हॉकी पूर्ण रूप से लोकप्रिय खेल बन जाए और साथ-साथ आम जनमानस के बीच यह खेल खेला भी जाए। पत्रकारों के साथ ज्यादती, अन्याय ,अत्याचार, उत्पीड़न फर्जी मुकदमे आदि समस्याओं का मूल कारण उन्होंने छोटे बड़े पत्रकारों का आपसी भेद बताया। श्री आजाद ने सभी पत्रकारों से मजहब पर आधारित पत्रकारिता ना करके जनहित तथा समाज हित और देशहित पर आधारित पत्रकारिता करने पर बल दिया। अनिल दुबे आजाद ने सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि हर प्रकार के आपसी भेदभाव, द्वेष से दूर होकर पत्रकारों की आपसी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एकजुट होकर अन्याय - अत्याचार के खिलाफ आक्रामक होकर लड़ाई लड़े। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा कोई भीख नहीं है जो सरकार के सामने हाथ फैला कर याचना करने से मिलेगी बल्कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर मजबूर करना होगा जिससे सरकार पत्रकारों के सामने घुटने टेक देने पर विवश होना पड़े। गहमागहमी तथा पत्रकारों द्वारा अत्यंत उत्साह पूर्वक क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख एवं संपादक अनिल दूबे आजाद ,प्रदेश महासचिव श्रीधर तिवारी,वाराणसी मंडल प्रभारी ब्रजेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष देवेश मिश्र, जिला महासचिव जय प्रकाश गुप्ता की विशेष उपस्थिति में शाहगंज तहसील समेत समस्त तीनों विकास खंड कमेटी पुनर्गठन हेतु विचार-विमर्श के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया और वह सूची केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद को सौंपी गई ताकि अनुमोदन होने के बाद शीघ्र ही समस्त कमेटियों का पद ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रजीत यादव ने ब्लॉक सभागार में बैठक को सकुशल संपन्न कराने हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विशेष संवाददाता राम नरेश प्रजापति ने किया। इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, सुल्तान अहमद ,पवन कुमार ,दीपक यादव, हरीश चंद्र मौर्य ,मो आसिफ, मो कासिम, राकेश शर्मा, विजय बहादुर, संदीप अग्रहरी, राहुल गुप्ता, अनिकेत बिंद, दीन मोहम्मद, मन्ने अब्बास, अखिलेश यादव, अमित पांडेय, रत्नेश अस्थाना, राजीव चौहान ,संजय गौतम, अनिल यादव, डॉ राजकुमार यादव, डॉ संजय गौतम, सुधाकर सिद्धार्थ ,मोनू कुमार, हबीब हुसैन, फैजान अहमद ,राजेश यादव ,अरुण यादव, अखिलेश कुमार ,राम नवल यादव, मनोज सिंह, संजय मौर्य, एडवोकेट दयाशंकर यादव, ऋषभ तिवारी, रविदास यादव रिंकू ,राकेश यादव, विनोद गौतम ,दीपक विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh