Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चिकनहवां पर इस बार भी नहीं बन पाया अर्धनिर्मित पुल, सरजू नदी अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार, देवारा के लोग पुल नहीं तो वोट नहीं का लिया संकल्प

 महराजगंज आजमगढ़ - चिकनहवां पर इस बार भी नहीं बन पाया अर्धनिर्मित पुल, सरजू नदी अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार, देवारा के लोग पुल नहीं तो वोट नहीं का लिया संकल्प |- प्रदेश व जिले मे गन्ना एवं अनाज के उत्पादन मे अग्रणीय भूमिका निभाने वाला क्षेत्र देवारांचल के भाग्य मे शायद दुर्दशा व राजनितिक वादे का शिकार होना ही लिखा है | देवारांचल क्षेत्र के चिकनहवां मे कई वर्ष पहले अर्धनिर्मित पुल कई राजनितिक वादे और सरकारी महकमे द्वारा होने वाली लापरवाही का शिकार बना पड़ा है | बता दें कि देवारा के चिकनहवां मे कई वर्षो से नीचे के गांव को बंधे से जोड़ने वाला पुल हर साल बाढ़ आने पर ग्रामीणों के लिए आस तो प्रशासन के लिए मुसीबत तो वहीँ नेताओं के लिए राजनितिक विषय बन जाता है | ऐसे मे हर बार यहाँ के ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस करते है |देवारा विकास सेवा समिति की अगुवाई मे ग्रामीणों ने पुल पर इकट्ठा होकर पुल नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया | ग्रामीण महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि यदि पुल नहीं बना तो किसी भी राजनितिक दल को वोट नहीं दिया जायेगा और यदि कोई नेता वोट मांगने आएगा तो उसका झाडू व गोबर के साथ बहिष्कार किया जायेगा |ऐसे मे देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने ग्रामीणों के हर निर्णय मे साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh