Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईपास मशीन में अंगूठा न लगने से नहीं लिया जा रहा किसानों का गेहूँ : दीदारगंज



●तीन सप्ताह से विपड़न केंद्र पर गेहूँ से लदे खड़े हैं किसानों के ट्रैक्टर

●गेहूँ खरीद न होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

आक्रोशित किसानों ने क्रयकेन्द्र पर किया प्रदर्शन

दीदारगंज -आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील छेत्र के कौरागहनी स्थित सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर दर्जनों किसानों के द्वारा विक्री के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर लाया गया गेहूं लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक विपड़न केंद्र पर तौल न होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पस्ट दिखाई पड़ रही है किसानों द्वारा क्रय केंद्र की प्रतिदिन गणेश परिक्रमा की जा रही है फिर भी तौल नहीं हो रही है प्रदेश सरकार ने किसानों से गेहूं क्रय के लिए पंद्रह जून का समय निर्धारित किया था समय बीत जाने के बाद किसानों से गेहूं क्रय के लिए बाइस जून तक का समय बढ़ा दिया गया है फिर भी क्रय केंद्र पर गेहूं लेकर आए किसानों से तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी केन्द्र प्रभारी द्वारा गेहूं यह कहकर नहीं लिया जा रहा है कि ईपास मशीन में अंगूठा नहीं लग रहा है जिससे किसानों को इस बरसात के महीने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा धान की रोपाई के लिए जुताई तथा खाद के लिए पैसा कहां से आएगा यह भी चिंता किसानों को सता रही है क्षेत्र के किसान   ने अतिशीघ्र गेहूं तौल किए जाने की मांग की है एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश मिश्र का कहना है कि डिप्टी आर एम ओ से बात की गई है उन्होंने बताया है कि वेब साईट खोलने के लिए लखनऊ संदेश भेज दिया गया है
एसमाई सुरेंद्र गौतम का मोबाइल हमेशा स्विच आफ रहता है किसान उनीस राय दिग्विजय सिंह पप्पू यादव का कहना है कि क्रय केंद्र पर गल्ला ब्यवसाईयो से प्रतिदिन तीन सौ पचास कुंटल गेहूं खरीद करता है टोकन क्रय केंद्र से नहीं दिया जाता है मनमाने ढंग से खरीद की जाती है इन सब बातों को लेकर आक्रोषित किसानों ने क्रयकेन्द्र पर प्रदर्शन किया तथा कहा कि अगर दो दिन के अंदर खरीद नहीं हुई तो हम सब किसान मार्टीनगंज फूलपुर मार्ग पर चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh