Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सीधे साधे पक्षियों का धड़ल्ले से बेखौफ होकर लोग कर रहे शिकार : दीदारगंज


दीदारगंज (आजमगढ़ ) । फूलपुर एवं मार्टीनगंज क्षेत्र में बेजुबान पंक्षियों का शिकार धड़ल्ले से हो रहा है । वही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा
बेजुबान पंक्षियों के तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है । शिकार होने के कारण पंक्षियां लुप्त हो रही है ।
अपने एवम अपने आश्रितों की परवरिश तो सब करते हैं । लेकिन इन बेजुबान एवम निराश्रित पक्षियों की परवरिश और सुरक्षा कोई करे तो अलग बात बने । वन क्षेत्र फूलपुर एवम थाना क्षेत्र दीदारगंज के बूंदा गांव में बगल के गाँव के एक सम्प्रदाय के लोगों द्वारा प्रतिदिन आकर
निरीह और बेजुबान पक्षियों का शिकार जाल बिछा कर धड़ल्ले से प्रतिदिन किया जा रहा है । तित्तल एवम अन्य पक्षियों का शिकार किए जाने से तित्तल और अन्य पक्षियों के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है । यह लोग प्रति दिन पक्षियों का शिकार कर रहे हैं । जिससे क्षेत्रिय लोगों में काफी आक्रोष ब्याप्त है । ग्राम बूंदा के ग्राम वासियों ने वन विभाग एवम पुलिस से इस तरह से हो रहे पक्षियों के शिकार पर रोक लगाने एवम दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है । जिससे इन पक्षियों के अस्तित्व पर खतरा मडरा रहा है । बन क्षेत्राधिकारी फूलपुर अशोक कुमार का कहना है कि पंक्षियों के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए बराबर निगरानी की जा रही है । पंक्षियों का शिकार करने वालो को चिन्हित करवा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh