International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

इस्राईल, सऊदी अरब और अमरीका के ख़िलाफ़ यमनी जनता का प्रदर्शन ; देश दुनिया


देश दुनिया : यमन के सादा प्रांत के कई शहरों में जनता ने इस्राईल, सऊदी अरब और अमरीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।


इस प्रदर्शन में यमनी जनता ने इस्राईल, सऊदी अरब और अमरीका के ख़िलाफ़ नारे लगाए।


अलमसीरा टीवी चैनल के मुताबिक़, शुक्रवार को सादा प्रांत के कई शहरों में जनता ने सड़कों पर आकर देश के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी गठबंधन के हमले रुकने की मांग की।इससे पहले गुरूवार को यमन की राष्ट्रीय एकता सरकार के महासचिव अब्दुल मलिक अलहूसी ने एक भाषण में कहा कि 11 सितंबर के बाद, अमरीका ने इस्लामी जगत के ख़िलाफ़ अभूतपूर्व स्तर पर सक्रिय हुआ और उसने उन शासनों को भी नहीं छोड़ा जो उसके हित में काम करते थे।उन्होंने कहा कि अमरीका ने इनडायरेक्ट क़ब्ज़े को काफ़ी नहीं समझा बल्कि वह सीधे तौर पर क़ब्ज़ा करने लगा और 11 सितंबर की घटना को उसने अपने लक्ष्य साधने के हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh