Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अवैध शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही ,दीदारगंज/पवई/

आजमगढ़। जिले के दीदारगंज व पवई थाना क्षेत्र में बीते दिनों जहरीली शराब कांड से दर्जनों लोगों की हुई मौत के बाद अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई सख्त होती जा रही है। एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर पवई थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने छह शराब माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
जिन शराब माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई उनमें इंद्रजीत यादव पुत्र सहदेव यादव, विमल यादव पुत्र इंद्रजीत यादव ग्राम खानपुर चंदू थाना पवई, संचीत यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम बुढापुर कुतुबअली थाना दीदारगंज, संतोष कुमार पुत्र इंद्रलाल ग्राम बसही थाना पवई, पंकज यादव पुत्र ज्ञानेंद्र बहादुर यादव व अभिषेक कुमार पुत्र छनगू लाल ग्राम समैसा थाना शाहगंज जिला जौनपुर के निवासी हैं।

एसपी ने कहा कि उक्त शराब माफिया लग्जरी वाहनों से अवैध शराब की बाटलिंग कर उसे आजमगढ़, जौनपुर व अंबेडकर नगर आदि जनपदों में सप्लाई का काम करते थे। अवैध शराब के साथ ही वे गांजा की भी तस्करी करते हैं। पवई व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बीते दिनों छापेमारी कर दो स्कार्पियो गाड़ी में भर अवैध शराब व गांजा बरामद किया था। इस संबंध में उनके खिलाफ पवई थाना में मुकदमा दर्ज था। एसपी ने कहा कि गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद उनके अवैध धंधे से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh