Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस सख्त - लोग मस्त,उडाई जा रही कोविड कर्फ्यू की धज्जियां

जलालपुर अंबेडकर नगर । कोरोनावायरस महामारी के दौरान के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लागू नियमों का पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन कोतवाल मनीष कुमार सिंह के द्वारा अपने टीम सहित कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का चालान काटा गया । दुकानदारों व ग्राहकों ने बेखौफ दिखाई दिए जिन्हें कोरोना संक्रमण व कोरोना क‌र्फ्यू का डर नहीं दिखा रहा है ।कुछ दुकानों के बाहर दुकानदार ही खडे रहे। ग्राहक आते ही दुकान खोली और सामान दे दिया। पुलिस के आते ही दुकानों के सामने से लोगों को हटा दिया जाता और पुलिस के जाते ही ग्राहकों की भीड़ सामान की खरीदारी को उमड़ जाती हैं । दिन भर यही खेल चलता रहा। दुकानदारों व ग्राहकों को अपनी जान की जरा सी भी परवाह नहीं है। अनावश्यक दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ लगी रहती हैं । बाहर का शटर लगाकर अंदर ग्राहकों को सामान दिया जाता है । दुकान के बाहर पहरेदारी के लिए कर्मचारी को लगा दिया गया। पुलिस के आते ही वह शटर पर हाथ मारकर खतरे का संकेत देते हैं । ऐसे लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती दिखाई । इस मौके पर वेद प्रकाश सोनी , भरत शर्मा, सूर्यभान यादव, आदि पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh