Latest News / ताज़ातरीन खबरें

महराजगंज मे नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर, दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन के नाम पर ग्राहकों से लिए जा रहे है सामानों के अधिक दाम

 महराजगंज, आजमगढ़ : नगर पंचायत महराजगंज मे नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर, दुकानदारों द्वारा लॉक डाउन के नाम पर ग्राहकों से लिए जा रहे है सामानों के अधिक दाम |तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आ रही है उसके बावजूद भी नगर पंचायत महराजगंज की तमाम दुकानों पर रौनक दिखाई पड़ रही है |बाजार की लगभग सभी दुकानदार 11:00 बजे तक आधा शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे है|जबकि शासन के आदेशानुसार कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को न खोले जाने को कहा गया है | परन्तु लगभग सभी दुकाने पुरे दिन खुली नज़र आ रही है |जैसे ही पुलिस प्रशासन की गाड़ियां नगर मे घुसती है वैसे ही दुकान के बाहर खड़ा दुकानदारों के परिवार द्वारा शटर बंद कर दिया जाता है | तो वही लॉक डाउन के आड़ मे दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से मनमाना रेट भी वसूला जा रहा हैं, दुकानदारों के इस मनमाने रवैये पर कोई रोक टोक नहीं है | दुकानदारों के इस मनमाने रवैये को मानना ग्राहक की भी मजबूरी है क्योंकि सामने शादी विवाह जैसे शुभ मुहूर्त हैं, ऐसे में मरता क्या नहीं करता एक रुपए की सामान ₹3 में खरीद रहा है| जबकि शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो ताकि कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके |परन्तु शासन प्रशासन के इस निर्देश का महराजगंज के दुकानदारों पर कोई प्रभाव पडता नज़र नहीं आ रहा है |बल्कि इस लॉक डाउन को उनके द्वारा पैसा बनाने के एक अवसर के रूप मे लिया जा रहा है, और प्रशासन आँख मुदे खड़ी है |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh