Latest News / ताज़ातरीन खबरें

100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय तरवां को समर्पित कोविड चिकित्सालय बनाने का लिया निर्णय : आज़मगढ़ प्रशासन

आजमगढ़ वर्तमान में कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत जिला प्रशासन आजमगढ़ ने 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय तरवां को समर्पित कोविड चिकित्सालय बनाने का निर्णय लिया गया है । चिकित्सालय परिसर में आक्सीजन उत्पादन इकाई को लगाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। चॅूंकि यह अस्पताल ग्रामीण क्षे़त्रान्तर्गत आता है, अतः कभी-कभी निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समस्या होती है। ऐसी परिस्थिति में कोविड रोगियों के लिए आक्सीजन की सप्लाई और अन्य चिकित्सकीय उपकरणों का निर्बाध रूप से चलाना अत्यन्त आवश्यक हो जाता है। इस आवश्यकता के दृष्टिगत मा0 सदस्य विधान परिषद श्री ए0के0 शर्मा जी से जनरेटर की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया। श्री शर्मा जी द्वारा 02 जनरेटर सेट क्रमशः 625 के0वी0ए0 एवं 125 के0वी0ए0, सी0एस0आर0 के माध्यम से उपलब्ध करा दिये गये हैं। जनरेटर की आपूर्ति से आजमगढ़ जनपद एवं विशेषकर तरवां क्षेत्र के जन-सामान्य को कोविड संक्रमणकाल में चिकित्सकीय सुविधा एवं इसके पश्चात् भी उच्च स्तर की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh