Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बैंको के बाहर उडाई जा रही कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां : अम्बारी


अम्बारी - आज़मगढ़ :कोरोना जैसी भयावह महामारी से जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने एक तरफ लॉकडाउन लगा रखा है वही यूनियन बैंक अम्बारी मुख्य गेट के सामने सैकड़ों बैंक उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है । मई माह में शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है ऐसे में जनता को पैसे की सख्त आवश्यकता होती है इस स्थिति में ग्रामीण जनता बैंक के चक्कर लगा रही है जहां पर कोरोना नियमों के पालन कराने की कोई न तो व्यवस्था है की गई है और न ही जनता के बीच में कोरोना जैसी बीमारी का कोई खौफ ही देखने को मिल राह है। कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह और जानलेवा साबित हुई है । इस बार शहरों की अपेक्षा गावों में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रहा है। न जाने कितनों ने अपने प्रियजनों को खोया है फिर भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं । पिछली बार की अपेक्षा कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह और डरावनी है लेकिन सावधानियां काम बरती जा रही हैं जो लोगों के लिए घातक सिद्ध हो रही है। ऐसी स्थिति में बैंक प्रबन्धन और प्रशासनिक व्यवस्था काफी लचर नजर आती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh