Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लॉकडाउन में खलनायक बने दुकानदारों को पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, लाठियां भांज बंद कराई दुकाने

अतरौलिया। लॉकडाउन में खलनायक बने दुकानदारों को पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, लाठियां भांज बंद कराई दुकाने। बता दें कि शासन के निर्देशानुसार करोना कॉल के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है जिसका कड़ाई से पालन कराना शासन की प्राथमिकता है।कॅरोना काल के दौरान नगर पंचायत में दुकानदार खलनायक बन अपनी-अपनी प्रतिष्ठान खोल रहे हैं तो वही चाय समोसे व गुटखा पान की दुकानें भी चोरी छिपे खुल रही। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में आज पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सभी दुकानों को बंद कराया गया। जो दुकानें खुली पाई गई उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई ।अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया और उन्हें घर में रहने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। लाक डाउन की वजह से परेशानियां झेल रहे छोटे दुकानदार मना करने के बाद भी अपनी दुकानें खोल रहे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का बड़ा संकट है ऐसे में प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी दुकानों को बंद कराया गया तथा लाक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया गया वही बिना मास्क के अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का चालान भी पुलिस ने काटा ।शासन के दिशा निर्देश पर कुछ जरूरी दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकाने बंद करने का निर्देश दिया गया है जबकि इसी आड़ में और भी दुकानदार अपनी दुकानों से क्रय विक्रय करते नजर आए। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कीया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मैं स्वयं पूरे नगर पंचायत और आस पास में भ्रमण कर रहा हूं तथा जो भी दुकान खुली पाई जाती है उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा बिना मास्क के कुछ लोगों का मेरे द्वारा चालान भी काटा गया ।सभी लोगों को लाक डाउन का सख़्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है इसके बाद भी यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी पंकज पांडे,हेड कांस्टेबल शेषमणि पांडे , कांस्टेबल अमित जयसवाल, चंद्रेश कुमार , महिला कांस्टेबल सरिता यादव सहित पुलिस बल मौजूद रही ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh