Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुनः चुनाव की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध.....

बुढ़नपुर के विकासखंड कोयलसा कोठवा जलालपुर के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले में मनतीरा देवी राम सती निर्मला गुड्डी शीला शांति सोनम मत्ती जो नहा गीता माधुरी कौशल्या कलावती अर्चना सोनम लीलावती चंद्रा सरोज मीरा पूनम इस रावती देना सीमा अनीता राधा निर्मला प्रभावती पुष्पा खुशबू लीलावती ने नैना मीरा सुमित्रा सुदामा लल्ली बिंदु राधिका सरोज संगीता का आरोप है कि हम मतदाता गढ़ 20 अप्रैल को बीडीसी के बैलट पेपर में एटा चुनाव चिन्ह ना होने के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके हम लोगों की मांग है कि हमारे ग्राम सभा में बीडीसी का पुनः चुनाव कराया जाए अगर चुनाव नहीं होगा तो हम गांव की महिलाएं वह पुरुष विकासखंड कोयलसा में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे क्षेत्र पंचायत सदस्य की मतगणना नहीं हो सकी प्रत्याशी के एजेंट द्वारा मतगणना पर रोक लगा दी गई ग्रामीणों का आरोप है कि कोठवा जलालपुर में मतदान केंद्र पर करीब 100 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए मतदाताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव के दिन जब हम मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर गए तो पीठासीन अधिकारी द्वारा हमें महाप्रधान प्रधान बीडीसी का पर्ची दी गई जिसमें बीडीसी पर्ची में चुनाव चिन्ह ईट नहीं था जिसकी शिकायत हम मतदाताओं द्वारा पीठासीन अधिकारी से की गई हम लोगों की शिकायत को पीठासीन अधिकारी द्वारा अनसुना कर दिया गया सैकड़ों की संख्या में जब मतदाताओं ने इसका विरोध किया तो उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर पुनः मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चली अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि जिन मतदाताओं ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं इसलिए पुनः मतदान कराने का आश्वासन दीया इसके बावजूद भी जब मतदान नहीं कराया गया तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी वा एजेंट द्वारा मतगणना का विरोध किया गया जिसमें एजेंट ने इसकी सूचना आर ओ नदीम अहमद ने लिखित रूप से चुनाव कराने का आश्वासन दीया जब हमारी टीम मतदाताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की गई है उन्होंने भी आश्वासन दिया है शीघ्र ही चुनाव कराया जाएगा साथ ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh